featuredदेश

जानिए कहां से कौन जीता और किसका जीतना था तय- गुजरात ग्राम पंचायत चुनाव

Gujarat Gram Panchayat Election Result 2018: गुजरात में निकाय चुनाव के वोटों की गिनती हुई। इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी। गुजरात में 17 फरवरी को निकाय चुनाव में बीजेपी की ओर से 1934, कांग्रेस की ओर से 1783 उमीदवार मैदान में थे। 1793 निर्दलीय उमीदवार भी चुनावी मैदान में थे। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पिछले 22 सालों से सत्ता में रही बीजेपी सरकार एक बार फिर अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही थी, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। पंचायत चुनाव के रिजल्ट के साथ ही गुजरात के नगरपालिका चुनाव का भी रिजल्ट आ गया है।

गुजरात ग्राम पंचायत का रिजल्ट गुजरात इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। https://sec-poll.guj.nic.in/Index.aspx इस वेबसाट पर जाकर आप सीधे अपनी पंचायत का रिजल्ट देख सकते हैं। यहां जाकर आपको कुछ जरूरी जानकारी डाली होगी। सबसे पहले वेबसाइट खुलने पर आपको चुनाव का प्रकार डालना होगा। इसके बाद चुनाव का नाम डालना होगा। इतना करने के बाद आप गुजरात इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अपनी

गुजरात ग्राम पंचायत चुनाव में दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1,400 ग्राम पंचायतों के चुनाव का रिजल्ट आया है। इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग दाहोद में 76.67 प्रतिशत हुई थी। वहीं राजकोट में सबसे कम 50.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। साल 2016 में गुजरात की 123 नगरपालिकाओं में हुए चुनाव में बीजेपी ने 107 सीटों पर कब्जा किया था।

Gujarat Gram Panchayat Election Chunav Result 2018 UPDATES:

Gujarat Gram Panchayat Election Result: गुजरात ग्राम पंचायत का रिजल्ट देखने के लिए गुजरात इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। https://sec-poll.guj.nic.in/Index.aspx इस वेबसाट पर जाकर आप सीधे अपनी पंचायत का रिजल्ट देख सकते हैं।

Gujarat Gram Panchayat Election Result: पिछले साल बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रही थीं। आज साफ हो जाएगा कि दोनों पार्टियों के दावे में कितना दम था। आज सभी पंचायतों का रिजल्ट सामने आ जाएगा।

Gujarat Gram Panchayat Election Result: गुजरात की कुल ग्राम पंचायतों में से लगभग 295 को ‘समरस’ घोषित किया गया, क्योंकि ग्रामीणों ने अपने सरपंचों को सर्वसम्मति से चुनावों के लिए चुना। ग्राम पंचायतों के वोटों की काउंटिंग चल रही है।

– सुरेंद्रनगर जिले में, भाजपा के सभी चार उम्मीदवारों ने थांगड़ा में वार्ड नंबर 1 से जीत हासिल कर ली है। इसके अलावा कांग्रेस ने कालावाग नगरपालिका के वार्ड नंबर 5 से जीत हासिल कर ली है।

Leave a Reply

Exit mobile version