featuredदेश

कोटा : छात्रसंघ चुनावों के बाद प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप, पराजित प्रत्याशी ने किया हंगामा

Kota: Students are accused of disturbing administration after elections, defeat by defeated candidate

    

छात्र संघ चुनावो के परिणाम घोषित होने के पश्चात कोटा के कॉलेज में हड़कम्प मच गया है। दरअसल पराजित निर्दलीय प्रत्याशी चुनावो में गड़बड़ी होने का आरोप लगा रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि जेडीबी आर्ट से ABVP की पराजित प्रत्याशी हिना राठौर ने अपनी पार्टी के सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलकर खूब हंगामा करते हुए पुलिस के भी छक्के छुड़ा दिए है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हारे हुए प्रत्याशियों के साथ लड़कियों ने कॉलेज गेट के बाहर धरना देने का साथ-साथ  विजेता प्रत्याशी को अंदर तर प्रवेश करने नहीं दिया। सिर्फ इतना ही नही इस बात के चलते लड़कियों के दो गुटों में मारपीट भी हो गई।

फिलहाल जैसे तैसे करके पुलिस ने विजेता प्रत्याशी हनी शर्मा की कार को कॉलेज के अंदर प्रवेश करवाया। जिसके पश्चात हिना राठौर की समर्थक छात्राओं ने हनी शर्मा की गाड़ी का पीछा किया। जहां पर एक तरफ आगे-आगे हिना राठौर की समर्थक थी तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी उनके पीछे पीछे दौड़ती रही और हनी शर्मा को कार से उतरने के लिए रोक ने लगी। जिसके बाद पुलिस को मजबूरन हिना राठौड़ को पकड़ना पड़ा।

गौरतलब है कि लगभग 1 घंटे तक कॉलेज में यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। प्रदर्शनकारी छात्राएं आगे आगे न पीछे पीछे पुलिस भागती रही। इतना ही नही इस घटना के पश्चात छात्र नेताओं का गुस्सा उमड़ा और राजकीय कला महाविद्यालय के हारे हुए चारों प्रत्याशी व जेडीबी साइंस कॉलेज से हारी हुई दो प्रत्याशी कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गईं। सभी प्रत्याशियों ने कोटा, बूंदी सांसद पर चुनावो में गड़बड़ी करवाने का आरोप लगाते हुए चुनाव निरस्त करवाने को अपील की।

वहीं इस मामले में प्रत्याशियों का कहना है कि लंबे समय से छात्र हितो के लिए संघर्ष करते के पश्चात चुनाव लड़ा है पर प्रशासन से मिली भगत होने की वजह से चुनाव में गड़बड़ी हुई है। सिर्फ इतना ही नही प्रत्याशियों ने तो चुनाव निरस्त नही करने पर गौरव यात्रा के विरोध तक की बात कह दी।

बता दे कि छात्र संघ चुनाव परिणाम आने के पश्चात छात्र राजनीति में हड़कम्प मचा है। पराजित प्रत्याशियों के आक्रोश के कारण आने वाले समय मे भी कोटा में धरना प्रदर्शन का दौरा जारी रह सकता है। वहीं जहां कुछ दिन पश्चात सरकार कोटा में आने वाली है वहीं उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भी वहां पर प्रस्तावित दौरा है। अब ऐसे में ये तो तब पता चलेगा जब अमित शाह अपने इसे दोरे में आएंगे और तब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन किस तरह से आक्रोशित छात्रों को संतुष्ट कर पाता है।

Leave a Reply

Exit mobile version