featuredदेश

भाजपा ने जारी की 70 प्रत्याशियों की लिस्ट: विधानसभा चुनाव

SI News Today

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बता दें कि 182 सीट वाले विधानसभा में दो चरणों में, 9 दिसंबर और 14 दिसंबर, वोट पड़ने हैं। बता दें कि पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी की इस पहली लिस्ट में पहले चरण के लिए 58 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जबकि अन्य प्रत्याशी दूसरे चरण के लिए हैं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी परंपरागत सीट राजकोट पश्चिम से इस बार भी उम्मीदवार बनाए गए हैं, वहीं नितीनभाई पटले मेहसाणा सीट से मैदान में हैं।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव कमेटी ने इन नामों की घोषणा की। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित बीजेपी चुनाव कमेटी से जुड़े दूसरे सदस्य मौजूद रहे। अपनी इस पहली सूची को लेकर बीजेपी बहुत आश्वस्त है। उसका मानना है कि इस लिस्ट में उन्हीं लोगों की जगह मिली है, जिनकी जीत करीब-करीब पक्की है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version