featuredदेश

जांचकर्ताओं को गुमराह कर रहा है मेजर हांडा: पुलिस

Major Handa: Police is misleading investigators

साथी मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या करने का आरोपी सेना का मेजर निखिल हांडा जांचकर्ताओं को गुमराह कर रहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वह जिन जगहों पर गया था उनकी कड़ियों को जोड़ने के लिए वहां भी उसे ले जाया गया. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय कुमार ने कहा कि 40 वर्षीय मेजर निखिल हांडा जांचकर्ताओं को गुमराह कर रहा है और गलत जानकारी दे रहा है. उसे रविवार को 35 वर्षीय शैलजा द्विवेदी की हत्या करने के आरोप में मेरठ से गिरफ्तार किया गया था.

घटना के बाद हांडा ने अपने भाई से मुलाकात की
अधिकारी ने बताया कि हांडा ने घटना के बाद अपने भाई से मुलाकात की और दोनों हांडा की कार में सी आर पार्क से अक्षरधाम तक साथ गए. अधिकारी ने बताया कि उसके भाई ने पुलिस को बताया कि हांडा ने कहा कि उससे सड़क दुर्घटना हुई है और उसने महिला की हत्या के बारे में जिक्र नहीं किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे हांडा को दिल्ली और मेरठ के कई स्थानों पर ले गए जहां उसने महिला की गर्दन काटने में प्रयुक्त हथियारों को फेंका था लेकिन हथियार अभी तक नहीं मिला है. पुलिस अभी तक उस तौलिये को बरामद नहीं कर पाई है जिसे हांडा के दावे के मुताबिक कार पर खून के धब्बे पोंछने के बाद उसने जला दिया था.

शनिवार को बरार स्क्वायर पर एक शैलजा का शव पाया गया था
दिल्ली के कैंट इलाके में शनिवार को बरार स्क्वायर पर एक महिला का शव पाया गया था जिसकी गर्दन काट दी गई थी. पहले पुलिस को सूचित किया गया कि दुर्घटना में महिला की मौत हो गई है लेकिन बाद में उसकी गर्दन कटी हुई पाई गई. आरोपी ने कथित तौर पर उसके चेहरे और शव को कार से कुचल दिया था ताकि घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके.

Leave a Reply

Exit mobile version