featuredदेश

ममता 15 अगस्त को करेंगी ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ अभियान’ की शुरुआत

Mamata to launch ‘Save the BJP, Save the country’ campaign on August 15

Mamata Banerjee   

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी शनिवार को धर्मतल्ला में शहीद दिवस मना रही हैं. शहीद दिवस के दौरान रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस ‘बीजेपी हटो, देश बचाओ’ अभियान की शुरुआत करेगी. ममता ने कहा कि 15 अगस्त को बीजेपी के खिलाफ शुरू होने वाले इस अभियान में पश्चिम बंगाल देश को रास्ता दिखाएगा.

शनिवार (21 जुलाई) को शहीद दिवस रैली की शुरुआत से पहले ही तृणमूल कांग्रेस के खाते में एक जीत आती हुई दिखाई दी. पूर्व राज्‍यसभा सांसद और बीजेपी के बागी नेता चंदन मित्रा ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले चंदन का टीएमसी में शामिल होना विपक्ष की जीत के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि 18 जुलाई को चंदन मित्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उल्लेखनीय है कि 1993 में पुलिस फायरिंग में मारे गए पार्टी के 13 समर्थकों की याद में हर साल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी शहीद सभा का आयोजन करती हैं. इस रैली में हर साल की तरह इस साल भी पहले से ही कार्यकर्ताओं द्वारा भीड़ को जुटाने और लोगों को रैली स्थान पर जुटाने के लिए काम पहले से काम किया गया.

Leave a Reply

Exit mobile version