Mayawati ties rakhi to her beloved brother Abhay Singh Choutala.
#BSP #Mayawati #Rakshabandhan #Haryana #AbhayChautala #Politics
बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को नई दिल्ली में अपने आवास पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला को राखी बांधी. इसके साथ ही मायावती ने 25 सितंबर को जाटलैंड गोहाना में मनाए जाने वाले ताऊ देवीलाल के राज्य स्तरीय जयंती समारोह में शामिल होने की घोषणा की.
बता दें कि अभय चौटाला बुधवार को नई दिल्ली में मायावती को गोहाना रैली में शामिल होने का न्योता देने गए. जिसे बसपा सुप्रीमो ने इसे स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही मायावती ने अभय चौटाला को राखी भी बांधी. क्योंकि वो रक्षाबंधन के दिन मौजूद नहीं रहेंगे, इसलिए उन्होंने बुधवार को ही मायावती से राखी बंधवा ली. हरियाणा में इनेलो और बसपा के बीच इसी साल अप्रैल में गठबंधन हुआ था. गठबंधन के दिन ही अभय चौटाला ने मायावती को अपनी बहन बताते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प व्यक्त किया था.
वही पिछले कुछ दिनों से इस गठबंधन पर भाजपा और कांग्रेस चुनाव तक चलने तक का संदेह जता रहे थे. उनका कहना है कि चुनाव से पहले ही इनेलो-बसपा में दरार पड़ जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला के तो इस गठबंधन पर विरोधी सुर थे.