MDH owner death news is fake
#FakeNews #MDH #MDHMasala #DharampalGulati
MDH मसालों के विज्ञापनों में दिखाई देने वाले एमडीएच के मालिक धर्मपाल गुलाटी के निधन की बात महज अफवाह निकली। सोशल मीडिया में ऐसी अफवाह उड़ी थी कि उनका 99 वर्ष की आयु में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था. ये फर्जी खबर वायरल होने के बाद उनके परिवार की ओर से एक वीडियो जारी करते हुए धर्मपाल गुलाटी ने खुद बताया है कि वे एकदम स्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि किसी ने महाशय धर्मपाल गुलाटी के पिता की फोटो लगाकर उनके निधन की अफवाह फैला दी थी.
Source –इन हस्तियों को ऑनलाइन खोजने या झूठी खबर खोजने से पहले हज़ार बार सोचें-
बता दें कि महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म अविभाजित भारत में हुआ था। 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में उनका जन्म हुआ था, लेकिन 1947 में देश के बंटवारे के बाद उनके पिता महाशय चुन्नी लाल गुलाटी दिल्ली चले आए और यहीं बस गए। दिल्ली में उन्होंने किराया लेकर तांगा चलाने का काम किया और धीरे-धीरे मसालों के कारोबार में आ गए. 1959 में महाशय धर्मपाल ने दिल्ली के कीर्ति नगर में मसाला पीसने की फैक्ट्री लगाई और फर्श से अर्श का सफर शुरू हो गया।