Minority Commission writes letter to Kejriwal not getting compensation
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इस पत्र में झूठी शान में हत्या के शिकार हुए एक व्यक्ति के परिजनों को अभी तक नहीं मिले पांच लाख रुपये मुआवजे का जिक्र किया गया है.
आयोग ने मुख्यमंत्री से अपील की कि मुआवजे की राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाए. बता दें कि दिल्ली के ख्याला इलाके में अंकित सक्सेना (23) की एक फरवरी को हत्या कर दी गई थी जिसका आरोप उसकी महिला मित्र के परिजनों पर लगा था. अंकित की महिला मित्र अल्पसंख्यक समुदाय से थी.
डीएमसी अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान ने पत्र में लिखा कि अंकित के पिता यशपाल सक्सेना बुढ़ापे में परिवार का बोझ अकेले उठा रहे हैं. खान ने कहा कि अंकित अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता सदस्य था.
पत्र में लिखा गया है, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार से मुलाकात की थी और परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजे का वादा किया था. लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं किया गया है.’