सात दिवसीय भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन पहुंचते ही ट्रूडो और उनके परिवार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी आकर्षण का केंद्र उनके छोटे बेटे हैड्री ट्रूडो ही बनें. पीएम मोदी ने जैसे ही हैड्री ट्रूडो की तरफ उनका स्वागत करने के लिए हाथ बढ़ाया वैसे ही ट्रूडो ने पहले उन्हें हाथ दिखाया, जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि जैसे ट्रूडो, मोदी को अलविदा कह रहे हैं. हालांकि बाद हैड्री ने मोदी से हाथ मिलाया.
पीएम मोदी को कॉपी करने की कोशिश की
प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाने के बाद जैसे ही हैड्री को उन्होंने पुचकारा तो वह परेशान होते हुए दिखे. इस दौरान हैड्री को कॉपी करते हुए देखा गया. मोदी से मुलाकात के दौरान हैड्री वैसे ही हाथ हिला रहे थे जैसा पीएम मोदी विदेश यात्रा पर जाने के दौरान हिलाते हैं.
इंटरनेट पर छाए हुए हैं हैड्री
स्वागत के बाद जैसे ही तस्वीर खींचवाने के लिए ट्रूडो के परिवार को और मोदी को पोज देने के लिए कहा गया तो भी हैड्री अपनी क्यूटनेस का जलवा बिखेरते हुए नजर आए. फोटो में मोदी के आगे खड़े होने और पोज देने से पहले हैड्री थोड़ा सा कंफ्यूज नजर आए. बता दें कि जिस दिन से हैड्री ट्रूडो भारत आए हर दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. इंटरनेट पर हैड्री की क्यूटनेस काफी पसंद की जा रही है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पूरे परिवार के साथ भारत की 7 दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं. भारत आते ही ताजमहल को निहारने के बाद ट्रूडो ने मंगलवार को मुंबई में बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात की थी.
हर जगह दिखा बच्चे का खास अवतार
कनाडा के पीएम यहां अपने परिवार के साथ साबरमती आश्रम भी गए. यहां भी हैंड्री काफी मस्तीभरे अंदाज में दिखा. वह हर चीज को बड़े ध्यान से देखता नजर आया. सिर्फ भारत ही नहीं, वह अक्सर अपनी क्यूट हरकतों के चलते इंटरनेट पर छाया रहता है. ट्रूडो पहले ऐसे केनेडियन पीएम हैं जिन्होंने अपनी इस 7 दिवसीय यात्रा में गुजरात की भी यात्रा की है थी. भारत आने के बाद केनेडियन प्रधानमंत्री ने गुजरात में साबरमती आश्रम भी परिवार के साथ पहुंचे. ट्रूडो यहां भी अपने परिवार के साथ भारतीय अवतार में नजर आए.