कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जोरशोर से जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भीषण गर्मी में बीजेपी के लिए प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मोदी कर्नाटक में बड़ी संख्या में रैली कर रहे हैं. उनकी इन रैलियों में बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं. रविवार को कर्नाटक के रायचूर में आयोजित रैली में पीएम मोदी का एक ऐसा ही डाई हार्ड फैन भी पहुंचा. इस शख्स का नाम बसवाराज है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इतना बड़ा फैन है कि इसने अपनी पीठ पर मोदी के चेहरे को बड़े टैटू के रूप में गुदवाया हुआ है. पीएम मोदी ने भी अपने संबोधन में इस शख्य का जिक्र किया और उससे शर्ट पहनने की अपील की.
बसवाराज की पीठ पर टैटू के रूप में गुदे मोदी के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान है. जिसे लोग देखकर आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाए. पीएम मोदी के टैटू के बारे में पूछने पर इस शख्स ने बताया कि इस टैटू को बनवाने में उसे 15 घंटे का समय लगा. उसे इस दौरान काफी दर्द भी हुआ. बसवाराज के अनुसार वह मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित है. उसका कहना है कि उसने यह टैटू इसलिए बनवाया क्योंकि पीएम मोदी ने पिछले चार साल के कार्यकाल के दौरान देश में अच्छे और बेहतर कार्य किए हैं. बसवाराज ने कहा ‘पीएम मोदी ने रैली के दौरान मेरा जिक्र किया. उनका कहना है कि मैं कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए मदद कर सकता हूं’. बसवाराज के अनुसार वह इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रैली को संबोधित करते हुए बसवाराज का जिक्र किया. जब पीएम मोदी की नजर बसवाराज पर पड़ी तो वह बोले ‘आपके प्यार के लिए मैं आभारी हूं, आपने पूरे शरीर को ऐसे कर दिया है लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि सभा में ध्यान दीजिए और शर्ट पहन लीजिए. मेरी नौजवनों से प्रार्थना रहेगी कि अपने शरीर को इतना कष्ट मत दीजिए. मैं जतना हूं आपने कितने घंटे तक ये तकलीफ बर्दाश्त की होगी.’ बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है. इस बार चुनाव एक ही चरण में होगा. इन चुनावों के नतीजे 15 मई को आएंगे.