featuredदेश

राहुल गांधी के आरोपों पर जोर से हंसे नरेंद्र मोदी…

SI News Today

ससंद के मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने अपना पक्ष रखा. राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत जुमलों और झूठे वादों से की. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों के साथ विश्वासघात किया है. वहीं, राहुल ने कहा कि सदन में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसलिए उनसे निगाहें नहीं मिला पा रहे हैं, क्योंकि वह ईमानदारी से देश की चौकीदारी नहीं कर पा रहे हैं. खास बात ये है कि जिस वक्त राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की सरकार पर निशाना साध रहे थे, उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुरा रहे थे. राहुल के आरोपों के दौरान कई ऐसे दौर आए जब प्रधानमंत्री अपनी सीट पर बैठकर मुस्कुराते हुए नजर आए. इतना ही नहीं जब राहुल गांधी ने कहा कि वह देश के चौकीदार नहीं बल्कि हिस्सेदार हैं, उस बात पर प्रधानमंत्री जोर से हंस दिए.

केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में नदी किनारे झूला झूला था. उस समय चीन के सैनिक भारतीय सीमा के अंदर थे. उसके बाद चीन के राष्ट्रपति वापस जाकर अपने सैनिकों को डोकलाम भेजते हैं. कुछ दिन बाद पीएम मोदी चीन जाते हैं, और बिना एजेंडा के चीन के सामने कहते हैं, बिना एजेंडा बात होगी. डोकलाम पर बात नहीं होगी.

भाषण के बाद विपक्ष ने किया हंगामा
राहुल गांधी द्वारा भाषण में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री पर लगाए गए आरोपों के चलते बीजेपी सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया और उनके आरोपों पर विरोध जताया. सदन में भारी हंगामे के चलते लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 1.45 बजे तक स्‍थगित कर दिया.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version