featuredदेश

नेहरू जी की 54वीं पुण्यतिथि पर सोनिया-राहुल ने दी श्रद्धांजलि!

Nehru ji's 54th death anniversary commemorates Gandhi-Rahul!

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 54वीं पुण्यतिथि पर उन्हें आज यानी रविवार को श्रद्धांजलि दी गई. यूपीए की चेयरमैन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शांति वन में उनकी समाधि स्थल जाकर अपनी श्रद्धांजलि दी.

इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने समाधि स्थल जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.’

नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत और मोतीलाल वोरा जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने देश के पहले प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. समाधि स्थल पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

Leave a Reply

Exit mobile version