Notice of recruitment of RPF Constable 9739 posts will be issued from 1st June
@RailMinIndia #RailwayRecruitmentBoard #RRB
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे के अलग-अलग जोन में मेल और फीमेल कांस्टेबल (Constable Recruitment 2018 RPF) और (RPSF) के लिए आवेदन (RPF/ RPSF Recruitment 2018 ) आमंत्रित किए हैं। RPF Constable 9739 पदो की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इस वेबसाइट http://constable.rpfonlinereg.org पर 1 जून से आवेदन कर सकेंगे। अधिसूचना (Employment Notice number constable/RPF 01/2018) जारी की गई है।
आवेदन प्रक्रिया 1 जून 10 बजे से शुरू होगी और 30 जून को खत्म होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब 9000 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से 4403 मेल और 4216 फीमेल के पद हैं। आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. इसके लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 वर्ष तक हो सकती है। कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए अभ्यर्थी के पास एसएसएलसी/ मैट्रिक की डिग्री होना जरूरी है। आवेदन की आखिरी तिथि 30 जून है। भर्ती के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट सितंबर या अक्टूबर में आयोजित होगा।
Number of post Name- 9739 Posts (50% Reserved for women)
IMPORTANT DATES
Starting Date – 01-June-2018
Last Date – 30-June-2018
Admit Card – September 2018
CBT Exam Date – September/October 2018
AGE LIMIT
(As on 01-July-2018)
Constable- 18-25 years
Sub Inspector– 20-25 years
[Age Relaxation: SC/ST-05 years, OBC NCL-03 years]
APPLICATION FEE
General/OBC– Rs.500/-
SC/ST/Ex Serviceman /Minorities – Rs.250/-
Women– Rs.250/-
Fee can be paid through online mode by using credit card/ debit card or net banking or through Challan at State Bank of India
Note: Rs.400/- for General /OBC and Rs.250/- for other categories will be refunded