featuredदेश

अब व्हाट्सऐप पर लीक हुआ हिंदी का पेपर! जानिए…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अभी 12वीं के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित के पेपर लीक मामले को सुलझा नहीं पाया है कि सोशल मीडिया पर एक और पेपर लीक होने के समाचार आए हैं. आजकल व्हाट्सऐप पर 12वीं का हिंदी का पेपर वायरल हो रहा है. यह परीक्षा 2 अप्रैल को होनी है. हालांकि सीबीएसई ने इसे फर्जी पेपर बताया है. साथ ही छात्रों से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देकर परीक्षा पर ध्यान लगाएं.

सीबीएसई 12वीं कक्षा के हिंदी (चयनात्मक) विषय की परीक्षा दो अप्रैल को आयोजित करेगा. सोशल मीडिया यानी व्हाट्सऐप, यूट्यूब पर 12वीं कक्षा के हिंदी (चयनात्मक) विषय की परीक्षा का एक फर्जी प्रश्नपत्र फैलाया जा रहा है. बोर्ड ने कहा कि ये प्रश्नपत्र या तो पुराने साल के हैं या फर्जी हैं.

12वीं और 10वीं पेपर हुआ था लीक
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड में 12वीं का अर्थशास्त्र और 10वीं का गणित का पेपर सोशल मीडिया पर ही लीक हुआ था. इस मामले में सीबीएसई और सरकार की खूब फजीहत हुई. 10वीं का पेपर 28 मार्च को हुआ था, लेकिन एग्जाम के कई दिन पहले ही व्हाट्सऐप पर गणित का पेपर वायरल होने लगा. ऐसा ही मामला 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर में हुआ. इस बारे में सीबीएसई की अध्यक्ष को भी एक ईमेल आया था, जिसमें पेपर लीक मामले की जानकारी थी. लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

12वीं का एग्जाम 25 अप्रैल को
पेपर लीक के मुद्दे पर व्यापक जनाक्रोश के बीच केंद्र सरकार ने 12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को कराने का फैसला किया है, जबकि 10वीं कक्षा के गणित विषय की दोबारा परीक्षा जरूरत पड़ने पर जुलाई में सिर्फ दिल्ली- एनसीआर और हरियाणा के लिए करायी जा सकती है. 10 वीं कक्षा के गणित विषय की दोबारा परीक्षा देश भर में कराने से इनकार करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली- एनसीआर और हरियाणा के लिए दोबारा परीक्षा कराने पर फैसला अगले 15 दिनों में किया जाएगा.

गूगल से मांगी मदद
पेपर लीक के सिलसिले में झारखंड के चतरा जिले में छह छात्रों को हिरासत में लिया गया जबकि दिल्ली पुलिस ने गूगल को पत्र लिखकर उस ई-मेल पते का ब्योरा मांगा. जहां से सीबीएसई की अध्यक्ष को 10वीं कक्षा के गणित का पेपर लीक होने के बारे में ई- मेल भेजा गया था. पुलिस ने बताया कि गूगल से उन्हें उनके सवालों के जवाब मिल चुके हैं.

कोचिंग सेंटर के दो निदेशक, 4 छात्र हिरासत में
सीबीएसई प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने झारखंड के एक निजी कोचिंग केंद्र के दो निदेशकों सहित छह और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों सहित 12 लोगों को झारखंड के चतरा से गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अब तक इस मामले में 60 से अधिक छात्रों और लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

Leave a Reply

Exit mobile version