featuredदेश

अब केरल के कन्नूर में महात्मा गांधी और अंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया गया नुकसान

नई दिल्ली: गुरुवार को केरल के कन्नूर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुंचाया. वहीं तमिलनाडु के चेन्‍नई में बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पेंट डाला दिया.

त्रिपुरा में लेनिन, पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और तमिलनाडु में पेरियार की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिमाएं तोड़े जाने की कड़ी निंदा की और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी. इसके बाद भी ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

उधर उत्तर प्रदेश के मेरठ में अज्ञात व्यक्तियों ने बी आर अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसका दलितों ने विरोध किया. जिला प्रशासन द्वारा अंबेडकर की नयी प्रतिमा लगाने का आश्वासन देने के बाद मवाना में विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया गया. राजनीतिक हस्तियों और समाज सुधारकों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाये जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की. उन्होंने ऐसा करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

एक सरकारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने इस बारे में गृहमंत्री से भी बात की है और ऐसी घटनाओं को बिल्कुल नामंजूर करार दिया. गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘ गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि वे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सभी जरुरी उपाय करें. राज्य सरकारों से ऐसा करने वालों से कड़ाई से निबटने को कहा गया है.’’

 

 

Leave a Reply

Exit mobile version