featuredदेश

1105 पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी: UPPSC

Official notification for 1105 posts issued: UPPSC

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने विभिन्न विभागों के तहत 1105 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून है. आवेदन की हार्ड कॉपी आप 25 जून तक जमा करा सकते हैं. जो उम्मीदवार इन भर्तियों में इच्छुक हैं वो uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

ज्यादा आवेदन आने की स्थिति में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन भी करा सकता है. इसके बारे में उम्मीदवारों को समय रहते जानकारी दी जाएगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी और सारे प्रश्न वैकल्पिक होंगे.

सबसे ज्यादा भर्तियां स्टेट मेडिकल (आयुर्वेदिक) विभाग में हैं. इस विभाग के आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए 544 भर्तियां आई हैं. इसके अलावा होम्योपैथी मेडिकल सर्विस के होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 494 लोगों की जरूरत है. बाकी बची 67 सीटों के लिए 12 अन्य विभागों ने भर्तियां निकाली है.

Leave a Reply

Exit mobile version