featuredउत्तर प्रदेशदेश

सर्जीकल स्ट्राइक पर समाजवादी नेता के बिगड़े बोल

कल सुबह तड़के भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान में 40 किलोमीटर अंदर घुस कर पाकिस्तानी आतंकवादी कैम्पों और करीब 300 जैश आतंकियों को खत्म किया है उससे भारत के जनता के बीच हर्ष और खुशी का माहौल बना हुआ है। जहाँ एक तरफ पूरा भारत भारतीय वायुसेना और सरकार के साथ खड़ा है,वहीं अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने इस गौरवशाली कदम को फर्जी बताते हुए इसे एक चुनावी स्टंट बताया है। वायरल वीडियो में पंडित सिंह ने साफतौर पर भाजपा पार्टी पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया है और साथ ही वायुसेना की कार्यवाही को फर्जी बताया है। हम आपको बता दें पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए सारी राजनीतिक पार्टियाँ सरकार के साथ खड़ी थीं,और पिछली बार सबूत मांगने वाले नेताओं ने भी इस बार चुप रहना ही ठीक समझा क्योंकि इस बार खुद पाकिस्तान ने ही सबूत पेश किए हैं,लेकिन पंडित सिंह ने अपने ही अंदाज़ में वायुसेना के शौर्य को फर्जी बता कर कहीं न कहीं वायुसेना को अपमानित करने का भी काम किया है। अब देखना यह है कि समाजवादी पार्टी खुद को इस गैर जिम्मेदाराना बयान से कैसे अलग करती है और वायुसेना के शौर्य पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले ऐसे नेताओं पर क्या कार्यवाही करती है।

Leave a Reply

Exit mobile version