featuredदेश

“पेट्रो-करेंसी” से कम हो सकती हैं भारत की पेट्रो महंगाई

"Petro" cryptocurrency
Petro-currency can be lower than India's petro inflation.

    @PetroleumMin  @BPCLimited @IndianOilcl @HPCL

दुनिया के सबसे बड़े क्रूड ऑयल भंडार वाले देश वेनेजुएला ने कहा है कि भारत क्रूड आयात के लिए अगर उसकी “पेट्रो-करेंसी” का यूज करे तो वह उसे कम से कम 30 फीसदी सस्‍ता तेल देने के लिए तैयार है। वेनेजुएला में 300 अरब बैरल का दुनिया का सबसे बड़ा क्रूड ऑयल रिजर्व है। दूसरे स्‍थान पर सऊदी अरब है, उसके पास 266 अरब बैरल का क्रूड रिजर्व है।
भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी क्रूड आयात करता है। ऐसे में भारत अगर अधिकांश ऑयल इम्‍पोर्ट वेनेजुएला से करे तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी कमी आ सकती है। इससे न सिर्फ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती होगी बल्कि महंगाई के मोर्चे पर भी राहत मिल सकती है। लोगों के साथ-साथ मोदी सरकार के पास भी तेल के दाम घटाने की बड़ी गुंजाइश होगी। पेट्रोल-डीजल की महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। अब ऐसे में भारत सरकार के पास ऑफर है कि वो पेट्रोल 24 रुपए और डीजल 22 रुपए तक सस्ता कर सकती है और देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर स्थायी ब्रेक लग सकता है। इस पर अंतिम फैसला PMO को ही लेना है।

क्या हैं पेट्रो-करेंसी?
वेनेजुएला ने हाल ही में न्‍यू ब्‍लॉकचेन टेक्‍नोलॉजी आधारित पेट्रोलियम से जुड़ी पहली क्रिप्टोकरेंसी ‘पेट्रो-करेंसी’ लॉन्‍च किया है। “पेट्रो-करेंसी” दुनिया में किसी देश द्वारा समर्थित पहली क्रिप्‍टोकरेंसी है। इसका नाम भी पेट्रोलियम से लिया गया है, क्‍योंकि इस देश में क्रूड का विशाल भंडार और और इसकी इकोनॉमी काफी हद तक इस पर निर्भर करती है। रिपोर्टों के अनुसार, पेट्रो के जरिए अभी तक 3.8 अरब डॉलर जुटाए जा चुके हैं। 127 देशों ने इसमें दिलचस्‍पी दिखाई है। वेनेजुएला में राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद पेट्रो लॉन्‍च किया जायेगा। माना जा रहा है कि इससे देश की इकोनॉमी में स्थिरता आएगी।

related Post- पेट्रोल-डीजल 1 पैसे सस्ता हुआ: हद हो गयी मज़ाक की

Leave a Reply

Exit mobile version