featuredदेश

भारतीय रेलवे की रामायण एक्सप्रेस से धार्मिक स्थलों की सैर कर सकेंगे श्रद्धालु

Pilgrims may be able to visit religious places from Indian Railway’s Ramayana Express. 

       

भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओ के लिए एक स्पेशल ट्रैन रामायण एक्सप्रेस लांच की है जो श्रद्धालुओ को अयोध्या से लेकर श्रीलंका तक प्रभु श्री राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराएगी। इस यात्रा की शुरुआत नवम्बर माह से होगी। ये यात्रा नेपाल के जनकपुर के लिए भी होगी। जल्द ही इस यात्रा के लिए बुकिंग IRCTC की website के अतरिक्त उसके क्षेत्रीय मुख्यालयों से भी की जा सकेगी। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 14 नवंबर को पहली रामायण एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। ये यात्रा 16 दिनों की होगी। इन 16 दिनों में प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के की यात्रा कराई जाएगी, जबकि श्रीलंका के चार स्थानों के लिए चेन्नई से कोलंबो की विमान यात्रा का अलग पैकेज उपलब्ध होगा। रामायण एक्सप्रेस का प्रति व्यक्ति किराया 15 से 20 हज़ार रुपए तक होगा जिसमें तीनों समय के शाकाहारी भोजन के अलावा ठहरने के लिए धर्मशाला और स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था  IRCTC करेगा। रामायण एक्सप्रेस में लगभग 800 यात्री सैर कर पाएंगे।

इस ट्रैन के चलने से अब वो श्रद्धालु भी धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पाएंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर और पर्याप्त साधन न होने की वजह से रह जाते थे। ये ट्रैन श्रद्धालुओ के लिए सरकार की तरफ से तोहफे के समान सिद्ध होगी। धार्मिक और दार्शनिक स्थलों के दर्शनों की चाह रखने वालों के लिए भारतीय रेलवे पिछले दिनों एक और खास पैकेज लेकर आई है। यात्री मात्र 11,340 रुपए देकर दक्षिण भारत के आठ तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने पर्यटकों के लिए विशेष पर्यटन योजना तैयार की है। विशेष स्पेशल ट्रेन का नाम भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन रखा गया है। यह ट्रेन 19 जुलाई को चंडीगढ़ से रवाना होकर जयपुर सहित निर्धारित नौ स्टेशनों से यात्रियों को लेकर जाएगी। इस ट्रेन में बुकिंग 19 जुलाई से पहले करवानी होगी। इस पैकेज में यात्री के लिए भोजन, इंश्योरेंस और आवास की व्यवस्था IRCTC करेगी। इस यात्रा के तहत यात्री दक्षिण भारत के आठ तीर्थ रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, कोवलम, त्रिवेंद्रम, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति और मल्लिाकार्जुन का भ्रमण कर सकेंगे। यात्रा 19 जुलाई को शुरू होगी और 31 जुलाई को वापस आएगी।

Leave a Reply

Exit mobile version