PM Modi’s book also appeared in Urdu, Rishi Kapoor will release
#NarendraModi #RishiKapoor #ExamWarriors #Book #Launch
बेबाक बयानों के चलते जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर देश व समाज से जुड़े लगभग सभी गंभीर मुद्दों पर सोशल मीडिया के जरिये अपनी राय देते रहते हे। इतना ही नही कभी-कभी तो ऐसा हो जाता है कि ऋषि कपूर के इन बयानों के चलते विवाद भी पैदा हो जाता है। और कई बार तो वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स भी हो चुके हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन दिनों ऋषि कपूर से जुड़ी एक अच्छी खबर आ रही है। जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब का उर्दू संस्करण रिलीज करने वाले हैं। दरअसल डीएनए की खबर से पता चला है कि पीएम मोदी की किताब एग्जाम वॉरियर्स उर्दू संस्करण में छप कर तैयार हो गया है। और अब इस किताब कोई और नही बल्कि ऋषि कपूर रिलीज करेंगे।
Attention fellow warriors! #ExamWarriors is now available in Kannada. Grab your copy now! pic.twitter.com/xnM4KR0oRL
— Exam Warriors (@examwarriors) August 24, 2018
बता दें कि पीएम मोदी की ये किताब हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल, उड़िया और मराठी भाषाओँ में छप कर रिलीज चुका है। इतना ही नही इसके आगे भी इस रिपोर्ट से पता चला है कि किताब रिलीज होने का कार्यक्रम 15 सितम्बर को दिल्ली में होगा। जिसमें पीएम मोदी के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद होंगे। फिलहाल ऋषि कपूर इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में ही हैं।
वहीं यह किताब उन छात्रों के लिए बेहद मददगार साबित होगी जो परीक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने भी अपनी इस किताब कुछ ऐसे टिप्स दिए हैं जिन्हे पढ़कर बच्चें खुद को तनावमुक्त महसूस कर सकेंगे। एग्जाम वॉरियर्स सिर्फ छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि टीचर्स और पैरेंट्स के लिए भी काफी उपयोगी किताब है। इस किताब को हर वर्ग के व्यक्ति पढ़ सकते हैं।