featuredदेश

राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव हुआ और भी दिलचस्प, जानिये कौन है किस पर भारी

Rajya Sabha deputy speaker was elected and also interesting, know who won

   

राज्यमभा में उपसभापति पद के चुनाव के लिए सियासी जंग छिड़ चुकी है। जिससे चुनावी बिगुल बजना शुरु हो गया है और सरकार ने व पक्षी दल ने अपने-अपने कैंडीडेट को सामने ला दिया है। दरअसल राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए आज होगी चुनाव। जिसमें युनाइटेड के सांसद हरिवंश एनडीए की तरफ से हैं और बीके हरिप्रसाद विपक्ष की तरफ से हैं। तो अब मुकाबला हरिवंश व पहरिप्रसाद के बीच में है। वहीं दोने पार्टियों की यह उम्मीद है कि जीत उनकी ही होगी। दोनो ही दावे के साथ कह रहें हैं कि जीत तो हमारी ही होनी है। लेकिन इसका खुलासा भी बहुत जल्द होगा जब सभी पार्टियां वोटिंग में हिस्सा लेंगगी और वोटिंग करेगी।

हालांकि दो दिन दिन पहले एनडीए की ओर से हरिवंश का पलड़ा हल्का पड़ रहा था, क्योंकि खबर आ रही थी कि एनडीए के घटक दलों का हरिवंश को लेकर मत एक नही है। जिस कारण इससे फूट पड़ने की आशंका थी। पर धीरे-धीरे एनडीए के दलों ने अपने पत्ते को खोलना शुरु किया तो उनपर सहमति आने लगी तो हरिवंश का पलड़ा भारी होने लगा। आपको बता दे कि हरिवंश का साथ शिवसेना व अकाली दल भी दे रही है। फिलहाल हरिवंश का समर्थन जिस प्रकार से किया जा रहा है, उससे तो यही लगता है कि हरिवंश को हराने का काम तो इतना आसान नही है। लिहाजा अभी तक के राजनीतिक समीकरण से तो यही बात सामने आती है कि यूपीए की अपेक्षा एनडीए ज्यादा मजबूत है।

आपको बता दे कि राज्यसभा में इस समय मौजूद लोगों की संख्या 244 है जिनमें जीत हासिल करने के लिए 123 वोटों की जरूरत है। भाजपा के मुताबिक उम्मीद है कि 126 सदस्यों का समर्थन हरिवंश को मिलेगा। वहीं कांग्रेस के सूत्रों के मुतबिक 111 सदस्यों का समर्थन परिप्रसाद को मिलने की उम्मीद है। इतना ही नही भाजपा के रणनीतिकारों जो चुनाव प्रबंधन से जुड़े हैं उन्होंने बताया कि 91 सदस्यों के लिए निर्दलीय तीन नामित सदस्य अमित सिहं का भीवोट मिलना एकदम पक्का है। इसके सात ही गैर राजद दलों, , टीआरएस के 6, अन्नामुद्रक के 13 , इनेलो के 1 व वाईएसआर कांग्रेस के 2  सदस्यों का समर्थन मिलने का यकीन है। इस हिसाब से के पक्ष में कुल मतों की संख्या 117 हो रही है। राजग तो बीजद के 9 सदस्यों का भी साथ अपने ही पक्ष में जोड़ रहा है। जिससे कुल मतों की संख्या 126 हो रही है। जिसके कारण राजग को लग रहा है कि उनके उम्मीदवार को आधे से भी ज्यादा मत लेंगो।

वहीं पहरिप्रसाद के पक्ष में तृणमूल कांग्रेस और सपा के 13-13 सदस्य, बसपा और द्रमुक के 4-4 सदस्य, तेदेपा के 6 के सदस्य, माकपा के 5 सदस्य, संप्रग के घटक दलों में कांग्रेस के 61 सदस्यों के समर्थन की उम्मीद जाहिर की है। और जदएस के 1 व भाजपा के 2 सदस्यों का भी समर्थन मिलने की उम्मीद है। इतना ही नही तदेपा के सदस्य वाई एस चौधरी ने ता साफ कह दिया कि वो कांग्रेस के नेता हरिप्रसाद का समर्थन करेगें। इन सबके अलावा 1 निर्दलीय व 1 नामित सदस्य के भी समर्थन की उम्मीद है। जिससे इतना तो साफ होता है कि हरिप्रसाद का समर्थन करने वाले कुल मतों की संख्या 111 है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज के इस चुनाव पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक  और बीजू जनता दल प्रमुख का कहना है कि वो हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करेगें। फलहाल कांग्रेस से नाराज आम आदमी पार्टी समर्थन नही करेगी विपक्ष के उम्मीदवार का व इस चुनावी प्रक्रिया से वो स्वयं को अलग ही रखेगी। सूत्रों के मुताबिक पता चला है की आम आदमी पार्टी से कांग्रेस ने समर्थन की मांग नही की है, इसीलिए आम आदमी पार्टी ने इससे स्वयं को अलग रखने का कदम उठाया है। और ऐसा आप नेता व सासंद संजय सिंह का कहना है, जी हां संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष के उम्मीदवार के लिए समर्थन नही मांगा तो उनके पास आज के चुनाव को बहिष्कार करने के अलावा और कोई भी चारा नही था।

Leave a Reply

Exit mobile version