Registration of JIO Broadband and JIO Phone 2 from August 15.
#TechNews #Jio #RILAGM #JioPhone #JioPhone2 JioGigafiber #AkashAmbani #IshaAmbani #MukeshAmbani
रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना मीटिंग Reliance Industries AGM 2018 में मीटिंग में यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। आकाश अंबानी ईशा अंबानी भी इस मीटिंग में मौजूद हैं।
Reliance की AGM में JIO Phone 2 लॉन्च कर दिया गया है। JIO Phone 2 की कीमत 2,999 रुपए है। इस फोन में यू-ट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक आदि स्मार्ट फीचर मिलेंगे। इसके लिए खास जियो ऐप भी लांच किया गया हैं। JIO Phone 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा की-बोर्ड, 4जी सपोर्ट, 2.4 इंच की डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वही , इसके अलावा फोन में जियो के इस फोन में वीओएलटीई और वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई मिलेगा। इसके अलावा फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और NFC जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
कंपनी ने जियो मॉनसून हंगामा का ऐलान करते हुए जियो फोन को 500 रुपये के साथ वापस करके JIO Phone 2 को खरीदा जा सकेगा। इस ऑफर के तहत आप 21 जुलाई से आप अपने पुराने फीचर फोन को बदल कर नए जियो फोन खरीद सकेंगे और इसके लिए महज 501 रुपये देने होंगे।
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रहा है। फाइबर ब्रॉडबैंड को लेकर रिलायंस बड़ा निवेश कर रही है। हमारा लक्ष्य देश के हर कोने तक फाइबर नेटवर्क पहुंचाने का है। आकाश और ईशा अंबानी ने जियो की गीगा फाइबर सर्विसेज का ऐलान किया। जियो गीगा फाइबर नेटवर्क ब्रॉडबैंड सर्विस है। Jio ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन फाइबर ब्रॉडबैंड भी लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने Jio गीगा राउटर , गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स और गीगा टीवी कॉलिंग को भी लांच किया है। Jio स्मार्ट होम से संबंधित भी कई ऐलान किए गए हैं। जियो गीगा फाइबर में कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे।
Starting 15th August, we have another exciting offer for common Indians. They can purchase our Jiophone2 at an introductory price of only Rs 2,999: Mukesh Ambani at #RILAGM
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) July 5, 2018