राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट आज आने वाला है। इसकी घोषणा राजस्थान बोर्ड ने कर दी है। राजस्थान के शिक्षा और पंचायत राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी शाम 4 बजे बोर्ड परिसर में वेबसाइट के जरिए रिजल्ट जारी करेंगे। रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट rajresults.nic.in पर भी जारी किए जाएंगे। 2017 में राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में 10,98,921 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 6 लाख 30 हजार 342 छात्र और 4 लाख 68 हजार 479 छात्राएं शामिल है। राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च से 21 मार्च के बीच कराई गई थीं। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि बोर्ड 10 जून तक रिजल्ट जारी कर देगा और बोर्ड तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने जनसत्ता डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि परीक्षाओं का रिजल्ट 8 जून को ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट शाम 4 बजे जारी जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले साल इस परीक्षा में 10 लाख 81 हजार उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 75.80 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। पास होने वाले उम्मीदवारों में छात्रों का पास प्रतिशत 76.02 जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 75.70 रहा था।
कैसे देखें RBSE 10th Result 2017:
राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट www.rajresults.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट पर क्लिक कर दें।
इसके बाद रिजल्ट कंप्यूटर की स्क्रीन पर होगा।