featuredदेश

अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल हुई शुरू, 80% तक की बंपर छूट…

Sale of Amazon and Flipkart started, up to 80% bumpers discount …

   

देश की दो सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट की सबसे अवेटेड सेल आज यानी 16 जुलाई से शुरू होने जा रही है. जहां अमेजन की Prime Day Sale केवल उनके प्राइम मेंबर्स के लिए हैं. वहीं ‘अमेजन प्राइम डे सेल’ की ही तर्ज पर शुरू की गई फ्लिपकार्ट की ‘बिग शॉपिंग डे’ सेल सभी के लिए उपलब्ध है. अमेजन की प्राइम डे सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 17 जुलाई की रात 11:59 बजे तक चलेगी. इस सेल में ग्राहक अलग-अलग ब्रैंड्स के प्रॉडक्ट्स को 80% तक कम कीमत पर खरीद तो सकेंगे ही, साथ ही साथ महज दो घंटों के भीतर उनकी डिलीवरी भी हो जाएगी.

यह सेल केवल अमेजन के प्राइम मेंबर के लिए है, इस सेल का फायदा उठाने के लिए आपका अमेजन प्राइम मेंबर बनना जरूरी है. इसके लिए आपको एक साल का 999 रुपये का प्लान या 129 रुपये महीने का अमेजन प्राइम प्लान खरीदना होगा. इसके इतर फ्लिपकार्ट भी आज ही शाम 4 बजे से ‘बिग शॉपिंग डे’ सेल शुरू कर रहा है. यह सेल चार दिनों तक चलेगी. सेल के हर दिन कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए नई डील लेकर आएगी. माना जा रहा है कि गैजेट और इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर सबसे ज्यादा ऑफर मिलने वाले हैं. सैमसंग, गूगल, विवो, गूगल पिक्सल 2 से लेकर एपल की वॉच सीरीज 3, आईफोनx, आईपैड, गेमिंग लैपटॉप में एक्सचेंज और बॉय बैक ऑफर का फायदा मिल सकता है. एक्सचेंज और बॉय बैक यानी आप अपना कोई पुराना फोन देकर उसके बदले कुछ पैसे हासिल कर सकते हैं.

इससे सस्ता कुछ नहीं
सेल के दौरान अगर आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते हैं और पेमेंट एसबीआई क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. फ्लिपकार्ट इस दौरान ‘इंफीनिक्स हॉट6 प्रो’ भी लॉन्च करने जा रहा है. . स्मार्टफोन के अलावा हर एक इलेक्ट्रानिक सामानों पर 70 प्रतिशत तक की छूट तय है.

Leave a Reply

Exit mobile version