featuredउत्तर प्रदेशदेशबरेली

लोकतंत्र बचाओ भाजपा से देश बचाओ : कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

Save the country from the BJP: Save the Democracy
    

बरेली|

18 मई कर्नाटक विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के अल्पमत होने के बावजूद भी कांग्रेस और जनता दल गठबंधन को नकार कर भाजपा के यदियुरपाको अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक तरीके से शपथ दिलाने के लिए विरोध में बरेली जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में रामदेव पांडे एवं चौधरी असलम मियां के नेतृत्व में दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया धरने के बाद पैदल मार्च करते हुए –“बर्खास्त करो बर्खास्त करो, भ्रष्ट मोदी सरकार बर्खास्त करो, हिटलरशाही नहीं चलेगी, लोकतंत्र बचाओ भाजपा से देश बचाओ” जैसे जोरदार नारों के साथ कलेक्ट्रेट की और कुछ किया अपर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने कलेक्ट्रेट गेट पर ही रोक लिया जिसमें आकर्षित कांग्रेसियों ने सड़क पर ही धरना दे दिया और भाजपा तथा अमित शाह को हिटलर बताते हुए देशहित और जनहित में तत्काल मोदी सरकार के बर्खास्त की मांग की|

इस बीच मजिस्ट्रेट ने धरना स्थान पर बैठे कर ज्ञापन लिया मजिस्ट्रेट द्वारा ही उचित उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया जाने के बाद कांग्रेसी का धरना समाप्त किए जाने की घोषणा रामदेव पांडे चौधरी असलम मियां ने की| इससे पूर्व धरनास्थल स्थान पर रामदेव पांडे चौधरी असमिया ने कहा कि मोदी और अमित शाह लोकतंत्र की नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा साबित हुए हैं और पूरे देश में इन दोनों की हिटलरशाही दबंगाई सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग के चलते जाम पूरी तरह से भय एवं दहशत में माहौल में जी रहे हैं और देश में सरकार नहीं बल्कि दुर्गुण अपराधियों आर्थिक अपराधियों के हाथों की कठपुतली बन कर देश में मोदी जी और योगी जी का काम कर रहे हैं, परंतु कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र एवं संविधान के खिलाफ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी|

धरने में अजय शुक्ला प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री राज्यपालों ने अपने अपने पदों की गरिमा को निम्न स्तर तक गिराकर संविधान का मखौल उड़ा कर प्रजातंत्र को खत्म किया है, जिससे देश की जनता का इनके ऊपर से पूर्ण रुप से विश्वास उठ चुका है| पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि देश में किसान नौजवान अपने भविष्य को लेकर हताश-निराश व परेशान हैं और मोदी योगी सरकारों से पीछा छुड़ाने को आतुर है| इसलिए 2019 में देश की बागडोर कांग्रेस के देश-हित, लोकतंत्र-हित कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथों में सौंप पर अपना बदला पूरा करेंगे|

उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती कमलेश ठाकुर, फरमान अली, मियां अशरफ सकलैनी, विजय मौर्या, पंकज उपाध्याय, रविंद्र मिश्रा, गुलफाम मियां, मोहम्मद आरिफ, अवनीश बख्शी, आजाद हुसैन, अमित, सुमित अग्रवाल, तारीख सज्जाद, नवीन सिंह वर्मा, संदीप सिंह, इमरान रजा मोहम्मद, अनीस मंजू अली आदि के इलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के जाने माने नेताओं ने उपस्थित होकर मोदी अमित शाह और भाजपा की तानाशाही पर लगाम लगाने की मांग की|

Leave a Reply

Exit mobile version