Savitribai Phule on the reservation issue, a simple target on SC!
बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले ने रविवार को आरक्षण के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधा. पहले पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष बताने वाली सावित्रीबाई ने अब आरक्षण मामले पर बयान देते हुए कहा कि अगर आरक्षण खत्म हुआ तो ना सिर्फ बहुजन समाज बल्कि देश के लोगों के अधिकार खत्म हो जाएंगे. सावित्रीबाई फुले ने कहा ‘सुप्रीम कोर्ट के जज कह रहे हैं कि आज भारत का लोकतंत्र खतरे में है. कभी कहा जा रहा है कि हम भारत के संविधान को बदलने के लिए आए हैं’.
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को निशाने पर लेते हुए आगे कहा ‘कभी कहा जा रहा है कि हम आरक्षण को समाप्त करेंगे, भारत के संविधान की समीक्षा करेंगे. भारत के आरक्षण को ऐसा समाप्त करेंगे कि रहना ना रहना एक बराबर होगा. तो अगर भारत का संविधान, आरक्षण खत्म हो जाएगा तो देश का बहुजन समाज ही नहीं पूरे देश के लोगों के अधिकार खत्म हो जाएंगे’. बता दें कि बीजेपी की बागी सांसद सावित्रीबाई फुले आगामी 15 मई को बहराइच के कलेक्ट्रेट पर दलित मामलों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बहुजन समाज को बराबर सम्मान मिलता तो उन्हें आंदोलन नहीं करना पड़ता.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर पर उपजे विवाद पर बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले ने जिन्ना को लेकर विवादित बयान दिया था. बीजेपी की बागी सांसद ने पार्टी लाइन से बाहर जाकर जिन्ना को महापुरुष करार दिया. बीजेपी सांसद ने कहा था कि जिन्ना एक महापुरुष थे. देश की आजादी की लड़ाई में उनका योगदान था. वो महापुरुष थे, हैं और रहेंगे.
सावित्रीबाई फुले ने कहा था ‘वो महापुरुष हैं, थे और रहेंगे. उनकी तस्वीर जहां भी जरूरत हो लगाई जानी चाहिए’. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के असल मुद्दों जैसे गरीबी, भुखमरी की आवाज को डायवर्ट करने के लिए ऐसे मामले उठाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना की तारीफ करते हुए तस्वीर लगाने को सही ठहराया था. उन्होंने कहा था ‘जिन महापुरुषों का योगदान इस राष्ट्र के निर्माण में रहा है, उन पर उंगली उठाना गलत बात है’.