featuredदेश

बंद कमरे में मिले शिवपाल यादव और ओपी राजभर! जानिए रिपोर्ट…

Shivpal Yadav and OP Raja met in the closed room! Know report …

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए जोड़तोड़ में जुटी पार्टियों के बीच से एक संदेश वाराणसी से शुक्रवार को निकला. यहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा नेता शिवपाल यादव के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई. यहां के सर्किट हाउस में करीब 10 मिनट तक हुई दोनों के बीच मुलाकात के बाद शिवपाल यादव तो चले गए लेकिन ओपी राजभर वहीं रुके रह. हालांकि ओमप्रकाश राजभर से इस मुलाकात के बारे में पूछने पर उन्‍होंने इसे शिष्‍टाचार के तहत हुई मुलाकात बताया.

2024 तक बीजेपी के साथ
शुक्रवार को वाराणसी मे हुई शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात से यूपी के सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. ज़ी मीडिया ने भी राजभर से यह जानना चाहा कि आखिर इस मुलाकात का मतलब क्‍या है. इस पर उन्‍होंने कहा ‘जब शिवपाल यादव सरकार में थे तो वह हमारी मदद करते थे. आज हम सरकार में हैं तो उनका सम्‍मान कर रहे हैं’. ओमप्रकाश राजभर ने यूपी में बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने या उससे अलग होने संबंधी अटकलों को भी खारिज कर दिया. उनका कहना है कि वह 2024 तक बीजेपी के साथ हैं और रहेंगे.

गठबंधन के सामने बीेजेपी नहीं ठहरेगी
वहीं दूसरी ओर सपा नेता शिवपाल यादव ने 2019 से पहले गठबंधन का भरोसा जताया है. शिवपाल यादव का कहना है कि गठबंधन के सामने बीजेपी कहीं नहीं ठहरेगी और यूपी में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी. अखिलेश यादव पर बंगले में तोड़फोड़ करने और सामान निकालने को शिवपाल यादव ने झूठा प्रचार बताया है. शिवपाल यादव ने कहा कि ये सरकार द्वारा फैलाया जा रहा झूठा प्रचार है. कहीं कोई सामान नहीं निकाला गया. ये जिम्मेदारी राज्य संपत्ति विभाग की थी कि वो देखते कि क्या सामान था, क्या मौजूद है या क्या निकाला गया है. केंद्र और राज्य दोनों ही सरकार हर मोर्चे पर विफल हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version