featuredदेश

मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से सदमे में क्रिकेटर्स! जताया दुख…

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार (24 फरवरी) की रात कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। उनके निधन से फिल्मी सितारें तो दुखी हैं ही, साथ ही क्रिकेट जगत में भी मातम पसर गया है। कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने ट्विटर के माध्यम से अपना दुख जाहिर किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रीदेवी जी के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत हैरान हूं। मेरे एक शो के दौरान कुछ ही महीनों पहले उनसे मुलाकात हुई थी…मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा।’ आरपी सिंह ने काफी भावुक संदेश लिखा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मौजूदा सभी अभिनेत्रियों जितना अभिनय तो आपकी आँखों में ही था, बचपन में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक आपके जादू का असर देखा, ‘चाँदनी’ कहीं जाएगी नहीं..वो और उनकी विरासत सदा ही हमारे साथ है।’ युसुफ पठान ने कहा, ‘बहुत ही दुखद खबर, श्रीदेवी मेरी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक थीं। फिल्म जगत ने एक सितारा खो दिया।’

विनय कुमार ने कहा, ‘लिजेंड्री एक्टर श्रीदेवी के निधन से काफी हैरान हूं और बहुत दुखी भी हूं। इस दुख के पलों में उनके परिवार को साहस मिले।’ आर अश्विन ने कहा, ‘श्रीदेवी का निधन हो गया? इस बात पर विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि अब वो नहीं रहीं। उनके करीबियों को हिम्मत मिले।’ मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर मुझे काफी आश्चर्य हो रहा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।’

वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह स्वीकार कर पाना मुश्किल है कि दिग्गज अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं हैं। तेंदुलकर ने तीसरी आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नयी दिल्ली मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, ‘यह काफी दुखद है। जब मैं सुबह उठा और इसके बारे में पड़ा… यह बेहद दुखद है। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि हम सभी उन्हें देखते हुए बड़े हुए और अचानक यह सुनना कि वह हमारे बीच नहीं है, इसे स्वीकार कर पाना मुश्किल है।’ बता दें कि श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने के लिए अपने परिवार के साथ वहां गई थी। वह 54 बरस की थीं।

Leave a Reply

Exit mobile version