हरियाणा की मानुषी छिल्लर द्वारा मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के साथ ही हर जगह उनकी चर्चा की जा रही है। हर कोई मानुषी को जीत की बधाई दे रहा है और इस बात पर खुशी जाहिर कर रहा है कि भारत ने 17 साल बाद ये खिताब जीता। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक हर कोई मानुषी को बधाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मानुषी की जीत पर ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।
जहां सोशल मीडिया पर मानुषी की जोरदार तारीफ की जा रही है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता ही आउटडेटेड लगती है। भारतीय-ब्रिटिश मॉडल सोफिया हयात का कहना है कि मिस वर्ल्ड का दौर अब गुजर चुका है। सोफिया ने इंस्टाग्राम पर मानुषी छिल्लर और कुछ अन्य महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट करते हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है, ‘क्या अभी भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुझे तो लगा था कि डायनासोर के साथ ही ये प्रतियोगिता भी खत्म हो गई थी।’
सोफिया ने कहा, ‘जब खूबसूरती का कोई एक चेहरा ही नहीं है तो वे लोग कौन हैं जो खूबसूरती को जज कर रहे हैं। वहां हिजाब पहनी हुई कोई महिला क्यों नहीं थी? और कोई सोमालियन लड़की भी नहीं थी, जिसके होठों पर प्लेट लगी हो… ना ही कोई पेंटेड अमेरिकन इंडियन वहां था… कोई ट्रांसजेंडर भी वहां क्यों नहीं था… क्या ये सभी लोग खूबसूरत नहीं हैं? वहां साइज 16 वाली कोई महिला क्यों नहीं थी, कोई बिना बालों वाली महिला भी वहां नहीं थी…? मिस वर्ल्ड का दौर गुजर चुका है… असली मिस वर्ल्ड तो वो महिला है जो किसी बच्चे की मां है, वो महिला है जिसके चेहरे पर झुर्रियां आ चुकी हैं और जो ये बताती है कि उसने एक पूरी जिंदगी जी है। हमारी धरती अपने बच्चों को कभी भी जज नहीं करती।’
सोफिया ने कहा, ‘मिस वर्ल्ड या मिसेज वर्ल्ड! हर साइज में और हर तरह के शेप में ये लोग आते हैं। हम महिलाएं यहां इसलिए नहीं हैं कि कोई हमें जज करे।’ इसके साथ ही उन्होंने मानुषी छिल्लर के साथ तीन अन्य महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट करते हुए सवाल किया कि इन महिलाओं में कौन खूबसूरत है?