featuredदेश

शिवमोगा में पीएम मोदी के भाषण की खास बातें!

कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को कर्नाटक के शिवमोगा पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा ‘कांग्रेस के पास समस्याओं का समाधान तो नहीं है, लेकिन जख्मों पर नमक छिड़कने की आदत उनकी जाती नहीं है. हिंदुस्तान में जितनी सुपारी पैदा होती है उसकी आधी यहीं पैदा होती है. कांग्रेस ने सुपारी के किसानों के खिलाफ कोर्ट में सर्टिफिकेट दिया था. जब यहां के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा तो तब इन्होंने अपना फैसला बदला. यह कांग्रेस कभी किसानों का भला नहीं कर सकती.’

मोदी ने कहा ‘पिछले दिनों येदियुरप्पा जी पूरी कर्नाटक की जनता के दर्शन करने निकले थे. गरीब के घर जाकर बात करते थे, यह कांग्रेस वाले गरीबों का मजाक उड़ा रहे थे. यह मजाक येदियुरप्पा जी का नहीं देश का अपमान था.’

उन्होंने कहा ‘कांग्रेस सरकार ने न गंगा का सम्मान किया न माता तुंगा का सम्मान किया. मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं. कर्नाटक की जनता 15 तारीख को नई सरकार बनती देखने जा रही है.’

पीएम ने कहा ‘कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि विधानसभा में हम चोरों को घुसने नहीं देंगे. मोदी कितनी भी कोशिश कर ले हम चोरों को नहीं घुसने नहीं देंगे. अरे भैय्या ये तो बताओ कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जो सूरमा चुने थे उनके बारे में बताओ वो कौन थे. कांग्रेस के विधायक/मंत्री के घरों से पैसे निकले, दीवारों से पैसे निकले वो कौन थे. पहले बताओ तो सही.’

उन्होंने कहा ‘ये कांग्रेस के विकास का मॉडल देखिए. इनके नेता ने बताया कि उनकी प्रॉपर्टी पांच साल की सरकार में 800 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है. 2008 में 75 करोड़ की संपत्ति थी जो सीधा 800 करोड़ की हो गई. यह सारा पैसा गरीब जनता का है.’

Leave a Reply

Exit mobile version