CBSE 12वीं के इकॉनोमिक्स के पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज एक केस में सुनवाई की गई। इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पेपर दोबारा कराने के फैसलें में किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि परीक्षा दोबारा करानी है या नहीं इसका फैसला सीबीएसई लेगा और इसके साथ ही इस केस में दायर की गई सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।
सीबीएसई 12वीं के इकॉनोमिक्स के पेपर लीक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा दोबारा कराने और SIT जांच कराने के लिए याचिका दायर की गई थी।