featuredदेश

भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा- रेप की 1-2 घटनाये हो जाती है तो इतना बात का बतंगड़ न बनाये

देशभर में रेप की घटनाओं पर गुस्सा और आक्रोश फैला हुआ लेकिन नेता अपनी जुबान पर काबू नहीं कर पा रहे हैं। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने इंसानियत को झंकझोड़ देने वाली घटना के बाद एक ऐसा बयान दिया है जो रेप जैसी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए काफी हैं।

उन्होंने कहा कि इतने बड़े देश में 1-2 घटनाएं हो जाएं तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं, पर इन्हें रोका नहीं जा सकता। सरकार इन पर कदम उठा रही है। ये बयान उन्होंने ऐसे समय में दिया है जब देश में रेप जैसी घटनाओं पर गुस्सा भरा हुआ है। देश के नेता शायद रेप के आंकड़ों से बेखर हैं, वे नहीं जानते की एक दो नहीं कि आंकड़ो के अनुसार 3 साल में एक लाख बच्च‍ियों के साथ रेप हो चुके हैं।

बता दें कि कल केंद्र सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 12 साल तक की बच्ची से रेप पर फांसी की सजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब सरकार इसके लिए अध्यादेश लाएगी।

Leave a Reply

Exit mobile version