ट्विटर और वॉट्सएप पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक्सपेंसिव वेडिंग इनविटेशन कार्ड है आकाश और श्लोका की शादी की एक कार्ड की कीमत डेढ़ लाख रुपये है। सोशल मीडिया में इस कार्ड का वीडियो भी दिख रहा है। जहां पर इस कार्ड को सोने से मढ़ा बताया जा रहा है। वीडियो में शादी का ये कार्ड आम कार्ड्स से काफी अलग दिख रहा है। देखने में ये कार्ड एक बॉक्स जैसा लगता है। कार्ड के अंदर काजू और बादाम रखा हुआ है। इसमें मोतियों की माला भी दिख रही है। इसके बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
हालांकि रिलायंस इडस्ट्रीज ने एक बयान जारी कर इस अफवाह को कोरी बकवास बताया है और कहा है कि आकाश की शादी का एक कार्ड डेढ़ लाख रुपये होने की खबर पूरी तरह से गलत है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, ” रिलायंस जिओ के बोर्ड मेंबर आकाश अंबानी आकाश अंबानी की शादी को लेकर एक नकली वीडियो सोशल मीडिया प्लेफॉर्ट पर सर्कुलेट हो रहा है, हम यह कहना चाहेंगे कि ये वीडियो पूरी तरह से झूठ, और फेक है और इसे सनसनी फैलाने के लिए तैयार किया गया है।”
बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता शनिवार (24 मार्च) को सगाई के बंधन में बंध गए और इसी खुशी में सोमवार को शानदार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। अंबानी परिवार ने सगाई का जश्न मनाने के लिए मुंबई में अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक भव्य पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर आकाश ने क्लासी ब्लू कलर का थ्री पीस सूट पहना था, जबकि उनकी मंगेतर हल्के सिल्वर-मैरून गाउन में दिखीं। आकाश ने गोवा में शनिवार को एक निजी समारोह में श्लोका को प्रपोज किया था। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2018 में शादी की योजना बनाई गई है।