featuredजम्मू कश्मीरदेश

श्रद्धालुओं ने भरमौर में जमाया डेरा, भक्तों के आगे नहीं चली किसी की

SI News Today

The devotees camped in Bharamaur, None of the devotees went ahead.

 

प्रदेश के पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने भरमौर के पड़ाव हेलीपैड पर डेरा जमा लिया है. यहां पहुंचकर यात्रियों ने सबसे पहले देवी देवताओं को के चिन्हों को स्थापित किया और इसके बाद विधिवत रूप से वहां पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं के डेरा जमाने के बाद चौपर सेवाएं बंद हो गई हैं. यह सेवाएं उस समय तक बाधित रहेंगे जब तक श्रद्धालु अगले पड़ाव का रुख नहीं करते.

चौरासी परिसर में माथा टेकने के बाद श्रद्धालुओं ने हेलीपैड में प्रवेश किया. मगर यहां पर पुलिस और हेली टैक्सी कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हें रोकने प्रयास किया लेकिन श्रद्धालु नहीं माने. उनका कहना था कि वह सदियों से इसी स्थान पर देवी देवताओं के चिन्ह स्थापित करते है और यह हेलीपेड तो हाल ही में बना है.

भक्तों के आगे पुलिस और हेली टैक्सी कर्मचारियों की नहीं चली और उन्हें पीछे हटना पड़ा. जम्मू-कश्मीर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भरमौर हेलीपैड सबसे अहम पड़ाव है. यहां पर वह सदियों से परंपरा के अनुसार दो दिनों तक डेरा डालते हैं.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version