featuredअर्थशास्त्रदेश

रुपये का सबसे ज्यादा पतन नेहरू और नरसिम्हा राव के राज में ही हुआ, कैसे 1 USD=1Re से हुआ 74Rs

The highest fall in rupees was done in the reign of Nehru and Narasimha Rao, how the 74Rs from 1 USD = 1Re

  #DataSpeaks

आज हमारा दिल रोज धक् से बोल जाता है कि रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले इतने गिर गयी है और लगातार गिरते ही जा रही है। इसमें बहुत कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण तो कभी अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर के कारण रुपये को नीचे गिराने में अपना योगदान दे रहे हैं। रुपए के गिरने से सबसे ज्यादा आम आदमी के लिए दैनिक उपयोगी वस्तुओं में मूल्य वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। आज रुपया डॉलर के मुक़ाबले इतना गिर गया है कि 74 के पार हो गया है, लेकिन शायद आपको जानकर ताज़्ज़ुब होगा कि एक ऐसा समय भी था जब 1 रुपए की कीमत १ डॉलर के बराबर थी।

आज रुपए ने गिरावट के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। डाॅलर के मुकाबले भारतीय रुपए अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। लेकिन 15 अगस्त 1947 को भारत का एक रुपया एक डॉलर के बराबर था। भले ही आज भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यास्था बन कर सामने आया हो पर एक समय था जब भारत की अर्थव्यास्था भी अमेरिका के सामान ही थी। 1947 में भारत का 1रुपया 1डॉलर के बराबर था और तो और भारतीय 88.62 रुपये में 10 ग्राम सोना खरीद सकते थे जिसके लिए अब प्रति ग्राम 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

अर्थ विशेषज्ञों का मानना है कि रूपया अभी आैर कमजाेर होगा और सभी एशियार्इ करेंसी के अपेक्षा रुपए में सबसे अधिक कमजाेरी देखने को मिल सकती है। आइये जानते हैं कि जब 1 रुपया 1 डॉलर के बराबर था तो आज इसने 74 तक का सफर कैसे तय किया और किसकी सरकार में रुपये का पतन सबसे ज्यादा हुआ है –

प्रधानमंत्री Rs Start to Finish Changes (%)
Jawahar Lal Nehru 01 to 04.76 376%
Indira Gandhi 07.50 to 11.36 51%
Rajiv Gandhi 11.36 to 17.50 54%
Narsimha Rao 22.74 to 41.26 81%
Atal Bihari Vajpayee 43.06 to 45.32 5%
Manmohan Singh 45.32 to 62.33 38%
Narendra Modi 62.33 to 73 17%

जाहिर है नेहरू के समय रूपये सबसे ज्यादा 376% नीचे गिरा और वाजपेयी जी के समय में सबसे कम सिर्फ 5% ही गिरा।

Leave a Reply

Exit mobile version