featuredदेश

आज UPSC NDA/NA परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन…

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल डिफेंस एकेडमी परीक्षा (I), 2018 के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2018 में जारी किया गया था। आवेदन सोमवार (5 फरवरी) शाम 6 बजे तक ही कर सकते हैं। जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए आज अंतिम मौका है। बता दें इस परीक्षा के तहत 415 पदों पर भर्ती होगी। NDA के एयर फोर्स, आर्मी और नेवी विंग में एडमिशन के लिए परीक्षा 22 अप्रैल 2018 को होगी। 415 में से आर्मी विंग के लिए 208; नेवी विंग के लिए 60 और एयर फोर्स विंग के लिए 92 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं नेवल एकेडमी (10+2 कडेट एंट्री स्कीम) में 55 पदों के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

22 अप्रैल को होने वाली एंट्रेंस परीक्षा NDA के 141वें और NA के 103वें कोर्स प्रोग्राम के लिए आयोजित होगी। एडमिशन पाने वाले उम्मीदवारों का कोर्स 2 जनवरी 2019 से शुरू होगा। ध्यान रहे इसके लिए सिर्फ अविवाहित उम्मीदवार आवेजन कर सकते हैं। वहीं चयनित उम्मीदवारों को कोर्स ट्रेनिंग के दौरान शौदी करने की भी अनुमति नहीं होगी। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। सिर्फ 16 से 19 वर्ष के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यताओं की बात करें तो आर्मी विंग के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2। वहीं एयर फोर्स-नेवल विंग और नेवल एकेडमी (10+2 कडेट एंट्री स्कीम) के लिए फिजिक्स और मैथ के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। परीक्षा के तीन सप्ताह पहले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा में नेगिटिव मार्किंग भी होगी। चलिए अब जानते हैं एप्लीकेशन प्रॉसेस।

ऐसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए www.upsconline.nic.in पर जाएं
-अब ‘संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें
-अब ‘भाग- I पंजीकरण’ के लिंक पर क्लिक करें
-सबसे पहले बताए गए सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें
-अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें
-प्रक्रिया पूरी होने के बाद ‘भाग- II पंजीकरण’ की प्रक्रिया पूरी करें
-एप्लीकेशन फीस जमा करके प्रॉसेस पूरा करें

Leave a Reply

Exit mobile version