featuredदेशरोजगार

ये कम्पनियाँ केवल बिज़नेस आइडिया पसंद आने पर दे देती हैं लोन

These companies give only business ideas when they like.

 

बैंक से लोन लेकर बिजनेस शुरू करना आसान काम नहीं है। बैंक आसानी से लोन नहीं देते, जबकि आपको लगता है कि आपका बिजनेस आइडिया ऐसा है, जिसे जल्‍द से जल्‍द शुरू करना चाहिए तो देश में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो आपके बिजनेस पर आसानी से पैसा लगा सकती हैं। इन कंपनियों को वेंचर कैपिटल फंड (VCF) फर्म्‍स कहा जाता है। यदि इन VCFs को आपका आइडिया पसंद आया तो समझो कि आपका सपना पूरा हो गया। ऐसी कुछ VCFs फर्म की पहचान केंद्र सरकार के संगठन स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज बैंक ऑफ इंइिया (SIDBI) की स्‍टार्ट-अप मित्र योजना के तहत की है और सिडबी की वेबसाइट  (https://www.sidbistartupmitra.inपर इन फर्म के बारे में बताया गया है।

जानिए कि कौन कौन सी VCFs किस सेगमेंट के लिए आपको पैसा दे सकती है।

1. आईटी बिजनेस- सिडबी के मुताबिक IT स्‍टार्ट-अप को आइडिया स्प्रिंग कैपिटल, एक्‍सफिनिटी टैकनोलॉजाइस फंड, यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स, वेंचरईस्‍ट टीनेट, सीएसआईआर टेक आदि कंपनियों द्वारा फंड दिया जाता है। ये कंपनियां आईटी बेस्‍ड आइडिया पर इन्‍वेस्‍ट करती हैं। यदि आपके पास आइडिया है तो इन सभी फर्मों की वेबसाइट हैं, जहां आप फर्म और उसकी शर्तों के बारे में जान सकते हैं।
2. एग्री बिजनेस- अगर आप एग्री बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कई वेंचर कैपिटल फर्म केवल एग्री बिजनेस के लिए पैसा देती हैं। बंगलौर की फर्म कैपअलैप एग्री बिजनेस पर इन्‍वेस्‍टमेंट करती है। इसके अलावा ओमनीवोर पार्टनर्स इंडिया, सीफ इंडिया एग्री बिजनेस फंड द्वारा एग्री बिजनेस स्‍टार्ट-अप को फंड किया जाता है। सीफ द्वारा अब तक 33 देशों में एग्री बिजनेस स्‍टार्ट-अप्‍स को पैसा दिया जा चुका है। सीफ अब भारत पर फोकस कर रही है। सीफ सहित सभी फर्म्‍स में फाइनेंस के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो आप इन फर्म की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
3. एनर्जी सेक्‍टर- अगर आप एनर्जी सेक्टर में स्‍टार्ट-अप लगाना चाहते हैं तो कई वेंचर कैपिटल फर्म आपको सपोर्ट कर सकती हैं। सिडबी की स्‍टार्टअप मित्र योजना के तहत जिन फर्म की पहचान की गई है, उनमें इनफ्यूस कैपिटल फंड, केएसके एनर्जी वेंचर लिमिटेड, कर्नाटक सेमीकंडक्‍टर वेंचर कैपिटल शामिल है। इन कंपनियों, उनकी शर्तों के बारे में उनकी वेबसाइट पर विस्‍तार से बताया गया है।
4. सोशल वेंचर के लिए- अगर आप कोई सोशल वेंचर शुरू करना चाहते हैं तो सिडबी के अनुसार, स्‍मृद्धि फंड, महाराष्‍ट्र स्‍टेट सोशल वेंचर फंड, अंकुर कैपिटल फंड द्वारा सोशल वेंचर के लिए फंड दिया जाता है। फंड के लिए आप इन फर्म्‍स की वेबसाइट पर अप्‍लाई कर सकते हैं।

FOF Application के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Exit mobile version