भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक और एक्ट्रेस, मॉडल और ‘बिग बॉस 7’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं सोफिया हयात ने बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की सजा पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भारतीय कानून की तारीफ भी की. बॉलीवुड से मिल रहे समर्थन के बीच ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक्ट्रेस ने सलमान खान को मिली सजा पर अपनी खुशी जताई हो. इस पोस्ट में सोफिया ने लिखा है, ‘अंत में आपका कर्म ही आपको घेरता है… कई लोग सलमान के खिलाफ बोलने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह बॉलीवुड को कंट्रोल करते हैं. खैर, मैं बोलने से नहीं डरती. मुझे बहुत खुशी है कि जो काम सलमान ने किया उसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा. धरती के लिए जानवरों का होना बहुत जरूरी है और उन्होंने (सलमान) ने जो किया वह बहुत गलत किया, उन्होंने सिर्फ अपने बारे में सोचा.’
युवाओं को क्या शिक्षा दे रहे हैं?
सोफिया ने आगे लिखा, ‘बहुत से बच्चे सलमान को फॉलो करते हैं, इसलिए युवा लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी बनती है. वह ऐसे काम करके दुनिया को क्या दिखाना चाहते हैं? युवाओं को क्या शिक्षा दे रहे हैं? कानून तोड़ना, जानवरों को मारना और फिर खुद को बचाना, सही है सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक सिलेब्रिटी हैं? किसी पश्चिमी देश में सलमान को ड्रिंक एंड ड्राइविंग करते हुए किसी को मारने के लिए बेहद अपमानित किया जाता. इसके बाद वह अपने कामों की भरपाई करने के लिए खुद को परोपकारी व्यक्ति दिखाने की कोशिश करते हैं.’
गलत काम करने पर कानून से नहीं बच सकते
सोफिया लिखती हैं, ‘भारत ने आज दिखा दिया कि आप चाहे जो भी हों, गलत काम करने पर कानून से नहीं बच सकते. मैंने बहुत से युवा लोगों से सुना है कि कैसे लोग अपराधियों की शिकायत पुलिस से करने में डरते हैं, क्योंकि वह टीवी में देखते हैं कि पावरफुल लोग पुलिस, जज और वकीलों को पैसा देकर बच निकलते हैं. ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है जब अरमान कोहली ने मेरे 2 वकीलों को खरीद लिया और मैं अपना केस आगे नहीं लड़ सकी. डॉली बिंद्रा ने भी मुझे बताया कि अरमान की फैमिली काफी पावरफुल है और वे एयरपोर्ट में मेरे बैग में ड्रग्स रखवा सकते हैं, जिससे मुझे जेल जाना पड़ सकता है. इसके बाद मुझे केस वापस लेना पड़ा और मैंने जिन भी वकीलों को भी लिया था, उन्हें पैसे देकर खरीद लिया गया.’
उन्होंने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा, ‘आज, हिंदुस्तान मजबूती से खड़ा हो सकता है और दुनिया को गर्व से अपना सिर उठा कर बता सकता है कि भारत में न्याय होता है. आज गरीब लोगों को यह उम्मीद जागी है कि वह उन लोगों के खिलाफ न्याय के लिए लड़ सकते हैं, जो कानून का मजाक उड़ाते हैं. आज मैं कह सकती हूं, हिंदुस्तान जिंदाबाद.’
ग्लैमर की दुनिया छोड़कर आध्यात्म का मार्ग अपनाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफिया ने ग्लैमर की दुनिया छोड़कर आध्यात्म का मार्ग अपना लिया है, लेकिन मॉडल से नन बनी सोफिया अक्सर ही अपने विवादित बयानों और अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं. नन बनने के लिए सोफिया ने मोहब्बत में मिले खराब एक्सपीरियंस को जिम्मेदार ठहराया था. बता दें, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनाई, जबकि चार अन्य सह आरोपियों को सभी आरोपों से बरी कर दिया. यह चार अन्य आरोपी फिल्मी सितारे सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम हैं.