featuredदेश

कर्नाटक के सियासी ड्रामे के बीच येदियुरप्पा ने कहा ऐसा!

This is what Yeddyurappa said between Karnataka’s political drama!

#KarnatakaElectionResults2018

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों मिली बढ़ते के बाद बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पहली बार मीडिया के सामने आए. येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. राज्य के लोगों ने बदलाव के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानदेश का अपमान कर रही है. जो पार्टी चुनावों से पहले जेडीएस को खरीखोटी सुनाती थी, वहीं कांग्रेस आज जीडीएस की पिछलग्गू बन रही है.

बता दें कि आज 15 मई को विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन जैसे-जैसे नतीजे आने लगे बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़कर 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर नहीं रहा.

Leave a Reply

Exit mobile version