This will look like a new note of Rs 100, soon will be released ...
@RBI #BREAKING #100Note #NewRs100note #NewNote #RBI
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही 100 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है. ये नोट बैंगनी रंग का होगा. इस नोट के डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया है, जहां 2000 के नोट की छपाई होती है. इस नोट के पीछे भारत की सांसकृतिक झलक के तौर पर गुजरात के पाटन स्थित ‘रानी की बाव’ की झलक देखने को मिलेगी. दिखने में यह नोट 100 रुपए के मौजूदा नोट से छोटा और 10 रुपए के नोट से बड़ा होगा. इस नोट में जहां 100 अंक लिखा होगा वहां आर-पार देखा जा सकेगा.
रिपोर्ट के अनुसार 100 रुपए के नए नोट की छपाई का काम बैंक नोट प्रेस देवास में शुरू हो चुका है. रिपोर्ट में बताया गया कि मैसूर में जो शुरुआती सैंपल छापे गए थे, उनमें विदेशी स्याही का उपयोग हुआ था. देवास में देशी स्याही का उपयोग के चलते सैंपल से रंग मिलान में आई परेशानी को भी हल कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक 100 रुपए के नए नोट बाजार में आने के बाद पुराने नोट भी चलन में रहेंगे.