Uttara Bahuguna said CM Trivendra Singh Rawat demands apology ..
उत्तराखंड: जनता दरबार में ट्रांसफर की मांग लेकर पहुंची शिक्षिका के सस्पेंशन के मुद्दे पर बीजेपी की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार घिरती नजर आ रही है। चौतरफा विरोध के बीच शनिवार को सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस मामले को लेकर शिक्षिका से माफी भी मांगी है और समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। हालांकि शिक्षिका ने दो टूक कहा है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपमानित किया है, इसलिए माफी उन्हें (सीएम)मांगनी चाहिए। शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा को बीते गुरुवार सीएम के जनता दरबार से सस्पेंशन मिला था, जबकि वह ट्रांसफर की मांग लेकर पहुंची थीं। शिक्षिका ने बताया कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उनसे संपर्क किया है। शिक्षिका उत्तरा ने कहा, ‘मुझे शिक्षामंत्री का फोन आया। उन्होंने कहा कि वह मुझसे तीन जुलाई को मिलेंगे और मेरी समस्या का समाधान करेंगे।’ शिक्षिका ने कहा, ‘जब मैंने उन्हें बताया कि शिक्षा विभाग ने मेरे साथ कितना अन्याय किया तो उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी।’
शिक्षा मंत्री की तरफ से माफी मांगे जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा ने कहा, जब सीएम ने मुझे अपमानित किया है तो फिर शिक्षा मंत्री मुझसे माफी क्यों मांग रहे हैं। सीएम को माफी मांगनी चाहिए। मेरे पास बहुत आत्मसम्मान है। किसी को भी अपना अपमान करने नहीं दे सकती। बता दें, शिक्षिका बीते गुरुवार को सीएम दरबार में ट्रांसफर की मांग लेकर पहुंचीं थीं। शिक्षिका को जब बोलने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी मांग रखी। शिक्षिका ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के बीजेपी के नारे को लेकर भी सीएम के सामने तंज कस दिया। यहीं से सीएम रावत भड़क गए। दोनों के बीच तू तू-मैं मैं बढ़ता गया। इसके बाद सीएम ने भी ‘इसे तुरंत सस्पेंड करो और बाहर निकालो’ का आदेश जारी कर दिया था।