featuredदेश

दिग्‍गज एक्‍ट्रेस शम्‍मी आंटी का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन…

‘देख भाई देख’ जैसे प्रसिद्ध कॉमेडी शो में नजर आ चुकी प्रसिद्ध दिग्‍गज एक्‍ट्रेर शम्‍मी आंटी का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. आखिरी बार फराह खान और बोमन इरानी की फिल्‍म ‘शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी’ में नजर आईं एक्‍ट्रेस शम्‍मी का असली नाम नर्गिस राबदी था. उनके निधन पर अमिताभ बच्‍चन ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. बिग बी ने ट्वीट किया, ‘शम्‍मी आंटी.. बेहतरीन एक्‍ट्रेस, फिल्‍म इंडस्‍ट्री को अपने सालों के योगदान के बाद, दुनिया से चली गई हैं. वह लंबी बीमारी से जूझ रही थीं.. उम्र.. दुखद.. धीरे-धीरे सब जा रहे हैं…’

वहीं संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख जताया है. टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’ के अलावा शम्‍मी आंटी ‘जबान संभाल के’, ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘कभी ये कभी वो’ और ‘फिल्‍मी चक्‍कर’ जैसे प्रसिद्ध टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

शम्‍मी ने फिल्‍म प्रोड्यूसर सुल्‍तान अहमद से शादी की थी और यह शादी 7 साल चली थी. शम्‍मी ने लगभग 64 सालों तक फिल्‍मों में काम किया और वह ‘कुली नंबर 1’, ‘खुदा गवाह’, ‘हम’, ‘अर्थ’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version