featuredदिल्लीदेश

जब दिल्ली की सड़कों पर अचानक बिना सुरक्षा रूट के निकले PM मोदी

When Modi came out suddenly without any security route on the streets of Delhi

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा आंदोलन की शुरुआत की। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्वच्छता आंदोलन को प्रमोट करने के लिए पहाड़गंज के बाबा साहब अंबेडकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंच गए। जहां पर उन्होंने झाड़ू तो  लगाई  पर उसके पहले उन्हें दिल्ली के ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा।

बता दे कि दिल्ली के पहाड़गंज स्थित साहब अंबेडकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता आंदोलन को प्रमोट करने के लिए पीएम मोदी का एक कार्यक्रम था। जिसमें पीएम मोदी के लिए कोई खास रूट नहीं तय किया गया था। दरअसल बाकी लोगों के साथ उनका भी काफिला सड़क पर निकला था। जिसके कारण आम लोगों का रोड पर आना जाना जारी रहा। और इन सब चीजों का बस यही नतीजा निकला कि पीएम मोदी को ट्रैफिक जाम में फसना पड़ा।

हां वो बात और है कि ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद भी स्कूल पहुंचकर पीएम मोदी ने झाड़ू उठाकर सफाई की और वहां के छात्रों से बातचीत भी की। सिर्फ इतना ही नही मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने भी स्वच्छता ही सेवा आंदोलन के लिए कई अन्य अलग-अलग जगहों पर झाड़ू लगाया। क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी ने इस अभियान का हिस्सा बनने व स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए लगभग 2 हजार नागरिकों को स्वयं ही पत्र लिख चुके हैं।

बता दे कि पीएम मोदी ने कहा कि वो गंगा तट पर बसे हर भाई-बहन से एक आग्रह करना चाहते हैं। और वो आग्रह ये हा कि क्या आप सभी इस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान मिलकर गंगा सफाई के लिए भी श्रमदान कर सकते हैं? इसा के आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि  मैं जानता हूं कि बिजनौर के स्वच्छाग्रहियों की तरह ही अनेक भाई-बहन बरसों से इस सेवा में जुटे हैं। सिर्फ इतना ही नही इसके भी उन्होंने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति, विरासत व पहचान है और मां गंगे के प्रति समर्पण व सम्मान गंगोत्री से गंगा सागर तक ना सिर्फ दिखना चाहिए, बल्कि उसे कष्ट देने की मानसिकता को दिमाग से भी निकाल फेंक देना चाहिए।

आप सभी साथियों के इस प्रयास को नमन करता हूं और मां गंगा की सेवा का ये पुण्य जो आप कर रहे हैं, उसका लाभ देश को होने वाला है। गंगा किनारे बसे गांवों में खुले में शौच से मुक्ति मां गंगा की निर्मलता के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। पीएम ने स्वच्छता अभियान के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई देकर कहा कि वो गांव-गांव में साफ-सफाई के अभियान से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। पहले गोरक्षपीठ के मुखिया के नाते, जनप्रतिनिधि के तौर पर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आपका प्रयास दिख रहा है।

Leave a Reply

Exit mobile version