जम्मू कश्मीर के बारामूला ज़िले से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद दो गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं। समाचार एजेंसी एनएनआइ के मुताबिक पुलिस को इनके पास से मैगजीन समेत दो पिस्टल व कुछ ओर असलहा भी मिला है।
दरअसल बारामूला विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। इनसे कड़ी पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर्स के तौर पर काम करते हैं। फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि आखिर इनके अन्य साथी कौन और कहा हैं, साथ ही किस तरह की वारदात को अंजाम देने की ये फिराक में थे।