featuredबिहार

लालू के विधायक का पत्रकार के साथ गालीगलौच वाला ऑडियो वायरल

बिहार में कटिहार के बरारी से राजद विधायक नीरज यादव का एक पत्रकार के साथ गालीगलौच वाला ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद अचानक रवीश कुमार लोगों के निशाने पर आ गए हैं। कुछ लोग रवीश कुमार को कभी नीरज यादव की हवेली पर जाने की सलाह तक दे रहे हैं। इस मुद्दे पर एक पत्रकार ने खुला खत लिखते हुए कहा है कि रवीश कुमार डर क्या होता है ये पत्रकार संजीव से पूछिए। आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के विधायक नीरज यादव का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस क्लिप में संजीव नाम का पत्रकार बड़ी दयनीय मुद्रा में बातचीत कर रहा है, लेक‍िन व‍िधायक उन पर बरस रहे हैं। नीरज यादव ने र‍िपोर्टर पर तरह-तरह की गाल‍ियों की बौछार कर दी है और गोली मारने तक की धमकी दी है। वह पत्रकार को व‍िरोधी की तरह खबर ल‍िखने पर चुनौती देते सुनाई दे रहे हैं और भाजपा प्रवक्‍ता बनने की सलाह भी दे रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद नीरज यादव ने जनसत्ता डॉट कॉम को बताया कि वो फोन उनका है लेकिन गाली देने वाली आवाज किसी और की है।

ऑडियो क्लिप को सुन एक पत्रकार ने रवीश कुमार को खुला खत लिखा है। इस खत में उसने रवीश कुमार को निशाने पर लेते हुए लिखा है- क्या मैं आपसे उम्मीद करूं कि आप लालू की पार्टी के किसी भी आदमी को बुलवाकर इस पर प्राइम टाइम करवाएंगे और उससे माफी मंगवाएंगे, क्या मैं आपके मालिक प्रणय रॉय से उम्मीद करूं कि जिस तरह एक पूछताछ मात्र को उन्होंने मीडिया बनाम सरकार बनाकर पेश किया, इसे मीडिया बनाम नेता बनाएंगे। लालू जैसे अनगढ़ बोल वाले नेताओं को शर्मिंदा करेंगे और नीरज यादव जैसे गुंडों को जेल भेजने के लिए पहल करेंगे?

पंकज कुमार झा नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा- “सुनिए किस तरह अभिव्यक्ति की आज़ादी का डंका बज रहा है बिहार में रवीश कुमार जी, जरा हो आइये न कभी नीरज यादव की हवेली पर। कटिहार के बरारी विधानसभा का विधायक है नीरज यादव।” आपको बता दें कि अभी हाल ही में NDTV के प्रमोटर प्रणव रॉय के घर सीबीआई की रेड पड़ने के बाद रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि कभी मेरे शो में आइए हम आमने सामने बैठ कर बहस करते हैं।

बता दें क‍ि बुधवार (14 जून) को द‍िल्‍ली  में राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी र‍िपब्‍ल‍िक टीवी के र‍िपोर्टर से बदसलूकी की थी और कहा था- दो मुक्‍का दे देंगे तो नाच कर गि‍र जाओगे। लालू प्रसाद की इस हरकत के बाद रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अरनब गोस्वामी ने भी फेसबुक लाइव वीडियो बनाकर लालू यादव पर निशानी साधते हुए उन्हें टुच्चा अपराधी कह दिया।

Leave a Reply

Exit mobile version