featuredबिहार

लालू प्रसाद यादव को भारत पेट्रोलियम ने दिया झटका

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का भारत पेट्रोलियम कोरपोरेशन लिमिटिड (बीपीसीएल) ने लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। 31 मई को इस संबंध में पेट्रोलियम ने नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को नोटिस भेजा था। तेज प्रताप पर आरोप लगा है कि उन्होंने गलत तरीके से पेट्रोल पंप का लाइसेंस बनवाया था। एएनआई के मुताबिक इससे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी ने तेज प्रताप पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पेट्रोल पंप का लाइसेंस फर्जी कागजात दिखाकर हासिल किया था।

बता दें कि फरवरी में तेज प्रताप के स्वामित्व वाली लारा ऑटोमोबाइल के नाम पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस जारी किया गया था। तेज प्रताप पर आरोप है कि जो जमीन उनके नाम ही नहीं है उसके कागज दिखाकर उन्होंने पेट्रोल पंप हासिल किया। वहीं यह जमीन एके इंफोसिस्टम के नाम पर है जिसके मालिक का कहना है कि यह जमीन कभी किराए पर भी तेज प्रताप को नहीं दी गई। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अपने भाई तेज प्रताप यादव का बचाव करते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब केवल राजनीतिक षड़यंत्र है और इससे हमारी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

तेजस्वी ने कहा कि अभी मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा क्योंकि यह एक कानूनी मुद्दा है। हम अभी इंतजार कर रहे हैं कि जो हमपर बेकार के आरोप लगा रहे हैं वे लोग हमारे खिलाफ क्या कदम उठाते हैं। इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि अगर विपक्ष सोचता है कि ऐसा आरोप लगाने से हमारा मनोबल टूट जाएगा या हमारी पार्टी को कोई नुकसान होगा तो वे गलत सोचते हैं। हम जल्द ही इस मामले में कानूनी तौर पर सारी जानकारियां सार्वजनिक करेंगे और जल्द ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

Leave a Reply

Exit mobile version