पूर्वी चंपारण के नक्सल प्रभावित पताही थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने यह सफलता पकड़ीदयाल के डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में हासिल किया है. पताही पुलिस ने थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर किया है गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली उसी गांव का शंकर सहनी उर्फ कुणाल है जो अपने चचेरे भाई के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए घर पहुंचा था
हार्डकोर शंकर सहनी पताही में बखरी की पूर्व मुखिया अंजू देवी के ससुर महेश ठाकुर हत्याकांड चम्पापुर गांव के पूर्व मुखिया शिवजी सिंह की हत्या शेखपुरवा के डॉक्टर राजेश की हत्या व बेतौना में पुलिस के साथ नक्सली मुठभेड़ सहित कई कांडों में आरोपित है
शंकर के खिलाफ मधुबन धमाका कांड, तेतरिया थाना सहित मुजफ्फरपुर व शिवहर जिलों के कई थानों में भी नक्सली घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज है पुलिस उसके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है
हार्डकोर नक्सली से एएसपी अभियान हिमांशु गौरव व पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने गहन पूछताछ भी की पूछताछ में उसने दर्जन भर से अधिक नक्सल कांडों का खुलासा किया है. उसने अपने कई सहयोगियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली की निशानदेही पर अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है
हार्डकोर नक्सली शंकर सहनी का तार नक्सली संगठन के सचिव भास्कर व उत्तर बिहार के जोनल कमांडर रामबाबू जी उर्फ राजन उर्फ प्रहार से भी जुड़े हैं वह मधुबन धमाके के बाद से नेपाल के बारा जिले के एक गांव में पूरे परिवार के साथ रह रहा था वह नेपाल से ही बिहार में नक्सली संगठन का विस्तार कर रहा था आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया