featuredबिहार

अशोक चौधरी के पार्टी छोड़ते ही कांग्रेस में भूचाल, जानिए क्या है पूरा मामला…

SI News Today

कांग्रेस से निकाले जाने के बाद अशोक चौधरी समेत दिलीप चौधरी, तनवीर हसन और रामचंद्र भारती जदयू में शामिल हो गये. जदयू ने सभी का स्वागत किया है. अशोक चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस क्या निकलेगी हमने ही पहले ही पार्टी छोड़ दिया है. अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने नीतीश कुमार से जदयू में शामिल होने का आग्रह किया था और उन्होंने इसे मान लिया है.

हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेंगे. नीतीश का शासन सबसे बेहतर है. हम युवाओं और महादलित समाज के लिए काम करेंगे. जदयू में पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह एक वर्कर के तौर पर काम करेंगे. अगर में मेरे में मेरिट होगा तो जरुर पद मिलेगी. अशोक चौधरी के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस में भूचाल आ गया है. अशोक चौधरी गुट के नेता अब खुलकर सामने आ गए हैं. बरबीघा के कांग्रेस विधायक सुदर्शन अशोक चौधरी के समर्थन में खड़े हो गए हैं. सुदर्शन ने कहा है कि अशोक चौधरी मेरे बड़े भाई हैं उन्हें कांग्रेस से ठेस पहुंचा है. वे जहां भी रहेंगे मैं उनके साथ हूं साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि भभुआ सीट का जब बंटवारा हुआ तो अशोक चौधरी से राय नहीं मांगी गई और उन्हें दरकिनार रखा गया. ऐसे में जब अशोक चौधरी कांग्रेस पार्टी छोड़ कर गए हैं अब पार्टी कमजोर हो जायेगी. हालांकि चौधरी की तरह जदयू में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे क्या होगा ये वक्त बताएगा.

जबकि दुसरी तरफ अशोक चौधरी के करीबी माने जाने वाले बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने भी अशोक चौधरी के समर्थन का संकेत दिया है. तिवारी का कहना है कि जब पार्टी नेतृत्व बिहार में अशोक चौधरी जैसे व्यक्तित्व को नहीं संभाल सकी तो हम जैसे कार्यकर्ताओं का क्या होगा. तिवारी ने कहा है कि पार्टी को जिस तरह से पार्टी ने चौधरी को हासिये पर लाकर हटाया मैं उम्मीद करता हूं कि पूरे बिहार में हमारी पार्टी नीचले पायदान पर चली जायगी. तिवारी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि मैं नैतिकता के आधार पर अशोक चौधरी के साथ हूं.

अशोक चौधरी ने जदयू में शामिल होते हुए कहा कि JDU में शामिल होकर वह वंचितों की आवाज बुलंद करेंगे. सीएम नीतीश कुमार को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि जात-पात नहीं विकास की बात करेंगे. कहा कि सीएम नीतीश ने जदयू में शामिल होने के आग्रह स्वीकार किया. इसके लिए धन्यवाद भी किया. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला कहा, जहां सम्मान नहीं, वहां रहना मुमकिन नहीं. कांग्रेस में मुझे यूज एंड थ्रो किया गया. सीपी जोशी ने बिहार कांग्रेस को बर्बाद किया. गलत सलाहकारों से कांग्रेस घिरी हैं.

 

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version