featuredबिहार

बिहार: बस को हरी झंडी दे मुश्किल में फंसे पर्यटन मंत्री! जानिए रिपोर्ट…

बिहार में मुजफ्फरपुर-दिल्ली बस रूट पर 2 मई को हुई दुर्घटना से ठीक दो दिन पहले 30 अप्रैल को बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने मुजफ्फरपुर-दिल्ली के लिए एक प्राइवेट बस सर्विस का उद्घाटन किया था. 2 मई को हुई दुर्घटना में मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए जानी वाली एक बस में आग लगने से 13 यात्री घायल हो गए थे.

इस घटना के बाद बिहार के ट्रांसपोर्ट मंत्री संतोष निराला ने कहा था कि दिल्ली के लिए जाने वाली सारी बसें अवैध हैं और इन्हें टूरिस्ट परमिट नहीं मिला हुआ है.

पूर्वी चंपारण के कोटवा के पास हुई 2 मई को हुई इस बस दुर्घटना के बाद प्राधिकारियों ने ऐसे बस ऑपरेटरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है और इनमें से अधिकतर तब से भूमिगत हो गए हैं.

ट्रांसपोर्ट मंत्री द्वारा यह कहना कि जो भी ऑपरेटर दिल्ली के लिए बस चला रहे हैं वे सभी गैरकानूनी हैं, उनके कैबिनेट सहयोगी प्रमोद कुमार को मुसीबत में डाल सकता है क्योंकि उन्होंने 30 अप्रैल को दिल्ली के लिए एक बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई थी.

पर्यटन मंत्री कुमार को दिल्ली के बस सेवा देने वाले जय गुरुदेव नामक एजेंसी के बस सर्विस का उद्घाटन करते हुए देखा जा सकता है. इसके बैनर पर लिखा है, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जय गुरुदेव ट्रेवेल्स मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए रोजाना बस सर्विस की शुरुआत कर रही है और माननीय पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार इस बस को हरी झंडी दिखाएंगे.’

पर्यटन मंत्री ने कहा कि बस के पास थी परमिट
जब प्रमोद कुमार से संपर्क किया हो उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाने की बात कबूल की लेकिन यह कहा कि ‘यह टूरिस्ट बस नहीं था.’ जब उनसे यह पूछा गया कि टूरिस्ट परमिट वाले बस चला सकते हैं लेकिन यह रोजाना चलने वाली यात्री बस सर्विस थी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. ऑपरेटर ने मुझे यह बताया कि उनके पास बस को चलाने का परमिट है.’

जब उनसे यह कहा गया कि ट्रांसपोर्ट मंत्री निराला ने कहा है कि राज्य सरकार ने किसी को भी दिल्ली तक बस चलाने का परमिट नहीं दिया है. इसके जवाब में कुमार ने कहा कि ‘बस ऑपरेटर्स को उन सभी राज्यों से परमिट लेना होता है जिनसे होकर वो बस गुजरती है. बस के मालिक ने जिसका मैंने उद्घाटन किया मुझे बताया कि उसने बिहार, यूपी और दिल्ली की सरकारों से अलग-अलग परमिट लिया है.’

मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) ने बताया कि जय गुरुदेव समेत किसी भी ऑपरेट के पास दिल्ली के लिए रोजाना बस सर्विस चलाने के लिए परमिट नहीं है.

Leave a Reply

Exit mobile version