featuredबिहार

राजधानी पटना में घटनाएं कम होने के नाम नहीं ले रहे है…

SI News Today

राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पटना पुलिस को भी सफलताएं मिलती रही हैं. बावजूद चोरी, लूटपाट, हत्या, बलात्कार और छेड़खानी से संबंधित घटनाएं कम होने के नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों अगमकुआं थाना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले प्रमोद कुमार सिंह के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पटना सिटी SP पूर्वी विशाल शर्मा के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अगमकुआं थानाध्यक्षसमेत 5 सदस्यों की एक टीम बनाया गया.

जिसे अपराधियों को गिरफ्तारी और चोरी हुए सामानों की बरामदगी से संबंधित एसएसपी द्वारा निर्देश दिया गया था. इस मामले में विगत रात पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी दाउद बीघा इलाके में फिर से बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की प्लानिंग रच रहे हैं. सूचना का सत्यापन हेतु जब पुलिस दाऊद बिगहा पहुंची तो दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जिसमें मोहम्मद छोटू उर्फ सुखुआ और दीपक कुमार दोनों दाऊद बिगहा के रहने वाला बताया जा रहा है. इनकी गिरफ्तारी पटना पुलिस एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोकने में सफल रही.

गिरफ्तारी के बाद हुए पूछताछ में चोरी के सामान बरामद हुए. जिसमें नगद 6500, दो चांदी के कटोरा, दो चांदी के सिक्के, तथा घटना में प्रयुक्त किए गए खंती भी पुलिस ने बरामद किया है. मतलब साफ है कि इनअपराधियों की गिरफ्तारियों के बाद क्या अपराधियों पर पटना पुलिस की लगाम चढ़ पाएगी या घटनाएं गिरफ्तारी के बाद भी कराए जाएंगे.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version